नारायणपुर
समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यागों / निशक्तों के जरुरतों के सामान वितरित
नारायणपुर /दौड़ाई – श्री शैलेश कुमार जोशी, सेनानी 45वी वाहिनी एवं श्री रोशन सिह असवाल, द्वितीय कमान 45वीं वाहिनी के कुशल निर्देशन एवं मार्ग दर्शन में आई०टी०बी०पी० द्वारा लगातार नक्सल उन्मूलन के साथ-साथ अंचल के जरुरतमंद लोगों की मदद भी की जा रही है।
इसी कड़ी में सी०ओ०बी० धौड़ाई में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन, चिकित्सा शिविर एवं समाज कल्याण विभाग जिला नारायणपुर द्वारा दिव्यागों / निशक्तों के जरुरतों के सामान वितरित करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में कैम्प के आस-पास के गांव धौड़ाई, पल्ली, तारागांव, अतंरगांव एवं डुडमी के ग्रामीणों द्वारा बढ चढकर हिस्सा लिया गया। कैम्प के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को खेती में इस्तेमाल करने वाले औजार (जैसे-गैती, फावड़ा, दराती, खुरपी), स्वच्छ पानी की उपलब्धता हेतु पानी की टंकी एवं बरसात से बचाव हेतु रेन-कोट, छाते इत्यादि का वितरण किया गया जिससे कुल 280 ग्रामीण ( 160 महिला 90 पुरुष, बच्चे-40) लाभान्वित हुए।
कार्यकम में उपस्थित द्वितीय कमान अधिकारी श्री रोशन सिंह असवाल द्वारा ग्रामीणों को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही स्थानीय बेरोजगार युवाओं को सेना में होने वाली अग्निवीर भर्ती एवं छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के बारे में प्रोत्साहित करते उन्हें हर प्रकार का प्रशिक्षण देने का वादा किया।
इसी मौके पर समाज कल्याण विभाग जिला नारायणपुर के उप संचालक श्रीमती वैशाली मरड़वार द्वारा केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारें में ग्रामीणों को अवगत कराया गया एवं दिव्यांग / निशक्तों को वृद्ध छडी, वॉकर, ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, मोटाराईज्ड ट्राय साईकिल, बैसाखी वितरित की गयी जिसमें 14 महिलायें, पुरुष 08, वृद्ध 22 कुल 44 लाभान्वित हुए।
सिविक एक्शन कार्यकम मे धौड़ाई, पल्ली एवं अतर गांव प्राथमिक विद्यालय के बच्चो द्वारा स्थानीय संस्कृति एवं सभ्यता का परिचय देते हुये सांस्कृतिक नाट्य एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया जो कि अद्वितीय था। इस अवसर पर कैम्प कंमाण्डर धौडाई श्री मनोज गौतम उप सेनानी / जीडी ने सरपंच, ग्रामीणों, स्कूल शिक्षको एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आई०टी०बी०पी० इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा त सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण को यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो वह निःसंकोच कैम्प परिसर से मिल कर मदद ले सकता है यह कैम्प आप लोगों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर हैं। कैम्प के दौरान आयोजित चिकित्सा शिविर मे जरुरतमंद ग्रामीणों का निःशुल्क चिकित्सा उपचार किया एवं दवाईयों का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में 37 महिलायें, 18 पुरुष, कुल 55 ग्रामीण शामिल हुए । आयोजन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आई०टी०बी०पी० के द्वारा किये जा रहे लोकहित कार्यक्रमों की सराहना की गई। इससे पहले भी 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनांक 03 मार्च 2024 को कन्हार गाँव में, 05 मार्च को मुंजमेटा एवं 11 मार्च को कडेनार में कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है। इस प्रकार के कार्यकम के माध्यम से जहाँ एक ओर ग्रामीण जनता में मूल आवश्यकताओं का सामान दिया जा रहा है वहीं नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने व ग्रामीण जनता को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास सफलापूर्वक किये जा रहा है।
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
गणेश वैष्णव
Leave a comment