नारायणपुर
नक्सल गढ़ में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन समुदायिक फुल सिंह के तहत हो रहा है खेल उत्सव
बस्तर पुलिस नक्सल विरोधी अभियान के चलाने के साथ-साथ कई सोशल वर्क भी करती है सामुदायिक फुल सिंह के जरिए पुलिस जनता की करीब आती है इसी कड़ी में नारायणपुर सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
नारायणपुर जिले में पुलिस नक्सली विरोधी अभियान किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सामुदायिक फुल सिंह के तहत आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास पैदा किया जा रहा है नारायणपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने इसी कड़ी में खेल उत्सव 2023 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसके तहत 01 सितंबर 2020 से अलग-अलग अनुभाग में लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है लीग मैच नारायणपुर जिले के बेनूर छोटे डोंगर सोनपुर कुकड़ा झोर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है
हर अनुभाग में प्रतियोगिता का शुभारंभ वही नारायणपुर अनुभाग अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल राखे जा महका स्टेडियम मैं फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देव नाथउसेंडी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे वही
अधिकारियों ने लीग मैच का शुभारंभ िकया खेल उत्सव के तहत कुकड़ा जोर सोनपुर और छोटे डोंगर मैं भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लीग मैच का शुभारंभ किया स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है
कितने दिनों तक चलेगा फुटबॉल
अनुभाग स्तर उक्त लीग मैच 01 सितंबर 2020 से 12 सितंबर 2020 तक आयोजित होंगे अनुभाग स्तर से विजेता और उपविजेता टीम 14 15 एवं 16 सितंबर को जिला मुख्यालय नारायणपुर में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल खेलेगी 17 सितंबर 2024 को प्रतियोगिता का फाइनल मैच नारायणपुर में आयोजित होगा
सद्भावना की विकसित करने और खेल भावना को विकास करने के उद्देश्य से खेल उत्सव टू फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,
कूल टीम l़़़़़
नारायणपुर पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment