इंदौर मध्य प्रदेश
आज़ाद नगर क्षेत्र की तीन नकबजनी की वारदातों का हुआ खुलासा।
आरोपी के कब्जे से उसके द्वारा चुराए गए सोने-चांदी के जेवरात सहित मश्रुका किया बरामद।
पुलिस की लगातार सक्रियता एंव पूछताछ से डरकर, आरोपी ने जमीन में गाड़कर छुपा दिया था चोरी का मश्रुका ।
इंदौर – शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, स्नेचिंग आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 विनोद कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 आलोक कुमार शर्मा द्वारा विगत समय मे थाना आजाद नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की तीन वारदातो पर, सहायक पुलिस आयुक्त आज़ाद नगर आशीष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीमे गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारसी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस थाना आज़ाद नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25/10/24 को मयूर नगर गली नं 04 मे हुई नकबजनी एव दिनांक 30/10/24 को स्कीम 94 नगर निगम जोन के पास आजाद नगर एव दिनांक 13/11/24 को न्यू अभिषेक नगर उधोग नगर के पास मुसाखेडी मे हुई नकबजनी मे चोरी गये लाखो के सोने चांदी के जेवरात की रिपोर्ट पर थाना आजाद नगर पर अपराध क्र.761/24 धारा 331(3), 305 बीएनएस, अपराध क्र.782/24 धारा 331(3), 305, अपराध क्र.811/24 धारा 331(3),305 के अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
इन प्रकरण में पतारसी हेतु लगातार मुखबीर एव खुफिया तंत्र की जानकारी के आधार पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते आरोपी मनोज उर्फ काला चौहान उम्र 20 साल नि. आलोक नगर मुसाखेडी को पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करते आरोपी व्दारा अपने मंहगे शौक पूरा करने के लिए मूसाखेडी क्षेत्र में उपरोक्त तीन नकबजनी की घटनाए कर लाखों का सोने चांदी का मश्रुका चोरी करना स्वीकार किया एंव पुलिस व्दारा लगातार चेकिंग एव आसपास सरगर्मी से पूछताछ के डर के कारण चोरी गया मश्रुका सिग्नेचर हाईट के सामने खाली प्लाट मे छुपाना स्वीकार किया। बाद आरोपी की निशादेही से तीनो अपराधो मे चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया। आरोपी मनोज के एक अन्य साथी की तलाश जारी है।
प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजादनगर निरी. नीरज कुमार मेड़ा, उनि नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, सउनि बछनिया, सउनि भैरू सिंह डिंडोर, प्रआर 1698 संजय, प्रआर 2427 राजू, प्रआर 1525 प्रदीप पटेल, आर. 3527 नारायण, आर. 2864 कृष्णा पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment