जनपद एटा
एसएसपी एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर नये आपराधिक कानून के महत्त्वपूर्ण प्रावधानों, अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में आम नागरिकों एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों को दी गई जानकारी
भारत में आज से लागू हो रहे 03 नए कानून – भारतीय न्याय संहिता (𝐁.𝐍.𝐒.), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (𝐁.𝐍.𝐒.𝐒.) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (𝐁.𝐒.𝐀.) के मद्देनजर आज दिनांक 01.07.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी के साथ थाना कोतवाली देहात पर बैठक आयोजित कर इसके महत्त्वपूर्ण प्रावधानों, अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में आम नागरिकों एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों को जानकारी दी गई।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा थाना जलेसर पर आमजन के साथ बैठक आयोजित कर अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही कानून व्यवस्था में संशोधन होकर नये बने आपराधिक कानून के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बैठकें आयोजित कर स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों तथा आमजन को नये कानून के संबंध में जानकारी दी गई।
रिपोर्ट-अंकित गुप्ता
Leave a comment