शहडोल मध्य प्रदेश
दस साल में कैंसर के रोगी 10 गुना बढ़े हैं। कुछ वर्षों पूर्व तक यह थीम थी कि कैंसर गुटखा, तम्बाकू इत्यादि दुर्व्यसनो की वजह से होता है लेकिन ऐसा नही अब महिलाएं और बच्चे भी इस रोग से अछूते नही हैं। महिलाओं में जहाँ स्तन कैंसर, पुरषों में ऑरल और बच्चों में ब्लड कैंसर के रोग में इजाफा हुआ है। कैंसर का पता एन जी एस से चलता है कि वह किस रास्ता से शुरू होता है। फिर भी कैंसर की बीमारी असाध्य नहीं है बशर्त प्रथम या द्वितीय स्टेज पर उसका पता लग जाये तब । यह बात स्थानीय त्रिदेव होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुये रामकृष्ण केयर हास्पिटल (एन बी एच क्वालिटी) के डॉ. रवि जायसवाल ने कही।
डॉ. रवि जायसवाल ने कहा कि कैंसर रोगी के उपचार हेतु अस्पताल चुनने से पूर्व सर्जिकल टीम कितनी स्ट्रांग है इस बात का पता अवश्य लगा लेना चाहिए ताकि थेरैपी करने के पश्चात किसी प्रकार का साइड इफेक्ट न हो। उन्होंने कहा कि हमारे हास्पिटल में कैंसर रोग के बीस सर्जन है जो हर प्रकार के कैंसर का उपचार करने में दक्ष है। उन्होंने बताया उनके हास्पिटल में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का उपचार मुप्त में किया जाता है इसके अलावा आयुष्मान भारत कार्ड से मरीजो का उपचार बिना किसी बाधा के किया जाता है साथ ही मरीजो एवं उनके परिजन के रहने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। डॉ. रवि जायसवाल ने आगे बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाना चाहिए ताकि ऐसी घातक बीमारी का पता प्रारंभिक स्टेज पर ही लग जाये तथा उसके उपचार की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके। इसके लिए समाज में जागरूकता की आवश्यक्ता है जिससे बीमारी प्रारंभिक दौर में ही जड़ से समाप्त हो जाये।
रामकृष्ण केयर अस्पताल, रायपुर के विनीत वर्मा जी नें बताया कि मध्यभारत का अत्याधुनिक अस्पताल कई वर्षों से अपनी सेवा जन कल्याण में नई-नई तकनीकों के साथ निरंतर जन-जन तक पहुंचाते आ रहा है, जिसमें कैंसर के मरीजों के लिये नई तकनीक के साथ इम्युनोथेरेपी, टारगेटेड थेरेपी, रोबोटिक सर्जरी द्वारा कैंसर मरीजों का इलाज किया जाता है। अस्पताल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे द्वारा एक सुचारू टीम की संरचना की गई है जिसमें, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग एवं रक्त रोग विशेषज्ञ अपनी सेवायें मरीज को कई वर्षों से देते आ रहे हैं जिसमें बोन मैरो प्रत्यारोपण, कीमोथेरेपी डे-केयर वार्ड साथ में 30 बिस्तरों के साथ सर्वसुविधयुक्त आईसीयू की सुविधायें अस्पताल द्वारा उपलब्ध है। महीने के दूसरे रविवार को शहडोल व अनूपपुर में हमारे चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।
अजय पाल
Leave a comment