मंडला
हर साल की तरह इस साल भी 9 अगस्त को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ बीजाडांडी में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज ने विशाल रैली निकाली. विशाल रैली बीजाडांडी गांव के प्रमुख मार्गों और चौक चौराहों से होते हुए खुट पड़ाव पहुंची .खुट पड़ाव में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा से पहले रैली निकाली गई रैली में आदिवासी समाज के युवक-युवतियां पारंपरिक पोशाक पहनकर ढोल की थाप पर नृत्य करते नजर आए.
ढोल नगाड़ों की थाप पर निकाली गई गांव में विशाली रैली
बीजाडांडी में हर साल मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी जनजातियों की झलक देखने को मिलती है. पारंपरिक ढोल नगाड़ों और वेशभूषा में सभी आदिवासी विश्व आदिवासी दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं सभी आदिवासी जनजाति के प्रमुखों ने विशाल रैली निकालकर खुशी जताई. आदिवासी संस्कृति को बचाए रखने के लिए युवक युवतियां पारम्परिक वेशभूषा में नजर आए. बीजाडांडी संभाग आदिवासी बाहुल्य इलाका है और विश्व आदिवासी दिवस की अलग ही धूम देखने मिलती है.
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment