मंडला अंजनिया के ककैया ग्राम पंचायत में युवा ढीमर (मांझी) समाज के समिती द्वारा निषाद राज जयंती पर्व पर भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रूप से समाज सेवी एवं भाजपा नेता डॉक्टर विजय आनंद मरावी जी सम्मिलित हुए उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किये एवं डॉ विजय आनंद मरावी जी द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन में भगवान श्री राम एवं निषाद राज की मित्रता के वर्णन को व्याख्या सहित समाज के सामने विस्तार पूर्वक रखा समाज में समरसता का भाव जगा कर देश के विकास में सब समाज मिलकर विशेष योगदान दें मित्रता पर विशेष उद्बोधन के बाद जन्म जयंती का उत्सव हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया जिसमें नंदा सामाजिक बंधु एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे श्रीमती ममता मरकाम सरपंच ककैया श्री भागवत नंदा समाजसेवी श्री राजकुमार नंदा श्री फागु मरकाम सोनल पटेल जी भाजपा महामंत्री बीरू नंदा जी एवं बड़ी संख्या में नंदा समाज के लोग और मातृशक्ति युवा उपस्थित रहे।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment