रायपुर
23 जनवरी से प्रारंभ हुई हनुमत कथा का आज समापन हुआ
पांच दिवसी चली इस कथा में श्रद्धालु भक्तगणों की लाखों की संख्या में मौजूद थे
दिव्या दरबार 25 जनवरी को लगा था जिसमें पूरा मैदान पूरा कथा स्थल भरा हुआ था
दिव्या दरबार मैं जिन भक्तों का पर्चा बना वे भक्त काफी प्रसन्न रहे, उनसे बातचीत के दौरान उनसे उन्होंने बताया कि गुरु जी ने जो बातें हमारे बारे में बताई वह पूर्ण सत्य है और हमें पूरा विश्वास है कि हमारी समस्या का समाधान होगा , वही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि जिन भक्तगणों का पर्चा नहीं बना है वह भक्त भी विश्वास रखें बागेश्वर धाम हनुमान जी महाराज की कृपा उन पर भी है और उन्हें भी उनकी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
कथा समिति के एक सेवक तथा सदस्य नरेंद्र मिश्रा जी का भी बागेश्वर धाम सरकार ने पर्चा बनाया भक्तों को बताया कि नरेंद्र हमारा चहेता है वह बागेश्वर धाम की भक्ति में पूरे तरह डूबा हुआ है
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी मनाया गया
27 जनवरी को निर्धन कन्या विवाह किया गया जिसमें 21 कन्याओं का विवाह कराया गया तथा इसी दिन धर्मांतरित किए हुए हिंदुओं को वापस हिंदू धर्म में लाया गया जिसका बागेश्वर धाम सरकार ने प्रबल प्रताप जूदेव जी को दिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर बसंत अग्रवाल ने गुरु जी का धन्यवाद ज्ञापन तथा गुरुजी से जल्दी वापस आने के लिए प्रार्थना की।
यह संपूर्ण कार्यक्रम बसंत अग्रवाल तथा एक्सआर्मी फाउंडेशन ने मिलकर कराया था
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment