Policewala
Home Policewala धान बोनस राशि पाकर किसानों के परिवारों में आई खुशहाली
Policewala

धान बोनस राशि पाकर किसानों के परिवारों में आई खुशहाली

छत्तीसगढ़
जगदलपुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दो साल के धान खरीदी की बोनस राशि प्रदान करने के फलस्वरूप राज्य के किसानों के परिवारों में प्रसन्नता व्याप्त है और किसान इस बोनस राशि का उपयोग नये घर बनाने,परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े एवं अन्य जरूरी सामान खरीदने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई में कर रहे हैं। बोनस राशि पाकर किसान प्रफुल्लित होकर छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं। बस्तर जिले के जगदलपुर तहसील अंतर्गत बिलौरी निवासी किसान दशाराम चालकी को सुशासन दिवस पर जब 69 हजार रुपए बोनस राशि मिली तो वे प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनका नया घर बनाने का सपना पूरा हो जाएगा। वहीं सरगीपाल निवासी किसान कमलोचन ने 14 हजार रुपए बोनस राशि मिलने पर इसे घर के उपयोग हेतु खर्च करने की बात कही और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

बिलौरी निवासी 08 एकड़ कृषि भूमि के स्वामी दशाराम चालकी ने दो वर्ष के धान विक्रय की बोनस राशि मिलने की खुशी प्रकट करते हुए बताया कि अभी हाल ही में 98 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचा हूं, जिसकी राशि से घर बनाना शुरू किया है। अब बोनस राशि का उपयोग इस घर को बनाने के लिए करूंगा। वहीं घर में रखे हुए करीब 40 क्विंटल धान को विक्रय कर अतिरिक्त पैसे की व्यवस्था करूंगा। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे मनीष के सहयोग से उन्नत खेती किसानी कर 4 सदस्यीय परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण कर रहे हैं। अगले वर्ष कृषि भूमि में नलकूप खनन कर साग-सब्जी उत्पादन सहित रबी फसल लेने की सोच रहे हैं। इसी तरह सरगीपाल के किसान कमलोचन ने बताया कि इस साल स्थानीय सपरी एवं चूड़ी देशी धान की पैदावार लिये थे और 90 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर विक्रय किया है। कमलोचन कहते हैं कि सरकार ने दो वर्ष का लम्बित बोनस राशि देकर किसानों पर उपकार किया है, जिससे किसानों के परिवार में खुशहाली है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के करीब 12 लाख किसानों को वर्ष 2014-15 और 2015-16 के धान खरीदी का 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस राशि सुशासन दिवस के अवसर पर जारी किया गया। बस्तर जिले में भी 23966 किसानों को 38 करोड़ 40 लाख रुपए बोनस राशि उनके बैंक खाते में अंतरित किया गया।
( बस्तर- जगदलपुर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...

सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा चालान

बिलासपुर कहते हैं कानून सभी के लिए एक है, आज बिलासपुर पुलिस...

नाबालिग बालक के साथ बलात्कार के आरोपी को उसके शेष जीवन काल की सज़ा से किया गया दंडित

चंदेरी अपर सत्र न्यायालय में आज दिनांक 09-11- 2024 को विशेष न्यायाधीश...