नई दिल्ली
एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला 19 मई को खेला जाना है। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा
बता दें कि पंजाब किंग्स ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसी मैदान पर आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला खेला था, लेकिन इस मैच में पंजाब को 6 विकेट से हार मिली और इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स इस वक्त अंक तालिका पर 12 अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद हैं। इस मैच में दोनों टीमों के पिच जंग देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ शिखर धवन पिछले मैच में हुई गलती को सुधारने का प्रयास करेंगे, तो वहीं, राजस्थान टीम अपने विजयी रथ को बरकरार रखना चाहेगी।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर राजस्थान टीम को फायदा होगा। वहीं, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी और मुंबई टीम अगर अपने बाकी बचे सारे मैच हार जाते है, तो राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। अगर बात करें धर्मशाला की पिच को तो बता दें कि यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मदद मिलती है।
Leave a comment