Policewala
Home सोशल मीडिया धनगर पाल समाज द्वारा मनाई गई लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती
सोशल मीडिया

धनगर पाल समाज द्वारा मनाई गई लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती

शहडोल मध्य -प्रदेश
शहडोल, ब्यौहारी में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर नगर में रैली निकालकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 31 मई को
अहिल्या बाई के जायकारों के साथ धनगर, गडरिया समाज के लोगो नें भव्य जुलुस एवं वाहन रैली निकली। मध्य प्रदेश के 52 जिलों समेत शहडोल जिले के ब्यौहारी में भी भगवान शिव की अनन्य भक्त मालवा की महारानी माँ अहिल्या बाई होल्कर की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिला, और बच्चों नें हिस्सा लिया। माँ अहिल्या बाई होल्कर की भक्ति, सुशासन एवं न्याय प्रियता की शौर्य गाथा के गीत गाये गए। नगर में भव्य शोभा यात्रा निकली गई। शोभा यात्रा ब्यौहारी के सीधी तिराहा से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो, तिराहो, चौराहो जनपद कार्यलय होते हुए रेल्वे स्टेशन तिराहा में संपन्न हुई।



विधायक ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

ब्यौहारी के एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल उपस्थित रहे। विधायक नें लोकमाता अहिल्या बाई के छाया चित्र में दीप प्रज्वालित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वंदना पाल, प्राथना पाल, नंदिता पाल नें स्वागत गीत देश भक्ति, गीत कविता प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
विधायक ने समाज को संगठित होने का सन्देश देते हुए कहा की गड़रिया समाज सीधा और सरल समाज है इस समाज के लोगो नें मुझे यहाँ तक पंहुचाने में अहम् रोल अदा किया है ये समाज वो समाज है जो मेरे पूज्य पिता के समय से हमारा और हमरी सरकार का साथ देते आये है मैं इस समाज के लोगो के सामने आ रही समस्या को सरकार तक पंहुचाते हुये उसका समधान करने का प्रयास करूँगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा की लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा स्थापना करवाने मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

गड़रिया समाज के संभगीय अध्यक्ष कमलेन्द्र पाल नें अहिल्या बाई होल्कर की जीवन परिचय देते हुये कहा की सरकार नें 2017-18 में जो आदेश गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुये कहा था घूमक्कड़,अर्ध घूमक्कड़ जनजाति के सूची क्रमांक 30 में धनगर उल्लेखित है उस सूची में उप जाती गड़रिया, कुरमार,हटकर,हाटकर,गाडरी,धारिया,गोसी,ग्वाला (गड़रिया ), गारी,गायरी,गडरिया (पाल, बघेल )को शामिल किया गया है
लेकिन हमारे जाती प्रमाण पत्र से जनजाति की चोरी कर ली गई है उन्होंने विधयाक के माध्यम से सरकार तक अपनी बात कहते हुये कहा की हमारी जाती प्रमाड़ पत्र से चोरी गया जनजाति शब्द हमें वापस कराया जाए।
समाज के संरक्षक जेडी वर्मा नें समाज के लोगो से अपील करते हुये कहा समाज की हर बालिका को शिक्षित करें बालिका शिक्षित होंगी तो एक नही दो-दो परिवार को जागरूक समझदार और शिक्षित बनाएँगी। साथ ही उन्होंने विधायक के माध्यम सरकार से अपील की 31 मई को शासकीय छुट्टी घोषित किया जाए।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे उमरिया जिला के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाल नें समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा समाज के जिन बच्चों को नर्सिंग, पैरामेडिकल जैसे कोर्स करने हो उनका मैं तन, मन, धन से सहयोग करूँगा।



समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राम विशाल पाल (वकील )पूर्व जिला पंचायत सदस्य नें समाज के लोगो से पंचायत चुनाव, नगर पालिका चुनाव, विधानसभा चुनाव, या लोकसभा चुनाव, राजनीती में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुये समाज का सहयोग की बात कही।
जिला अध्यक्ष हीरालाल पाल नें समाज के लोगो से कहा की सामजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लें सामजिक कार्यक्रमों में त्रुटि ना निकालते हुये सहयोग प्रदान करने की बात कही। उंन्होने कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों वा सामजिक बंधुओ का आभार व्यक्त किया।
गडरिया समाज के अतिथि के रूप में कुबरा सरपंच शेषमाणि पाल नें अहिल्या बाई होल्कर का इतिहास बताते हुये सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार बच्चों को 8 वी तक बिना पढ़े पास करने की योजना बनाई है इसको तुरंत बंद करे जो बच्चा पढ़ेगा उसी को पास करे साथ ही उन्होने समाज को नशे से दूर रहने की बात कही। जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण पाल नें कहा शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा आधी रोटी खाएं पर बच्चों को जरूर पढ़ाएं।
इनकी रही उपस्थिति
विशिष्ट अतिथि – राम विशाल पाल प्रदेश उपाध्यक्ष, जे डी वर्मा संरक्षक, कमलेन्द्र पाल संभागीय अध्यक्ष,अध्यक्षता कर रहे – संतोष कुमार पाल जिला अध्यक्ष उमरिया, हीरालाल पाल जिलाध्यक्ष शहडोल, अतिथि के रूप में – शेषमाणि पाल सरपंच कुबरा, बृजलाल पाल सेवानिवृतत सैनिक, हरप्रसाद पाल पार्षद बांसागर, रामनरेशपाल शिक्षक, व्यवस्थापक के रूप में – लक्ष्मण पाल उपाध्यक्ष, रामचंद्र पाल सचिव, राम मनोहर पाल, राम सजीवन पाल, गोकारान पाल, रामपाल पाल, भईया लाल पाल,रामेश्वर पाल, दुर्योधन पाल, गेंद लाल पाल, संगीता पाल, सुशीला पाल, ललिता एवं जिले भर के सामजिक बंधु उपस्थित रहे।
अजय कुमार पाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *