इंदौर मध्यप्रदेश
पुलिस आयुक्त नगरीय हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में सम्पति संबधी अपराधो की रोकथाम हेतू दिशा निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानुन मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-4 राजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा बी.पी.एस. परिहार द्वारा अलका मेनिया उपाध्ये थाना प्रभारी थाना द्वारकापुरी को सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम के संबध मे निर्देश प्राप्त हुए थे । इसी तारम्य मे दिनांक 02/03/2023 को फरियादी निशा लश्करी पति सोहन लश्करी के द्वारा रिपोर्ट की गई कि मेरा पुराना इस्तेमाली सोने मंगल सुत्र जिसमें काले मोती वाले जिसमें एक पेंडिल सोने का और जिसमे सोने के मोती लगे है, चांदी की बिछियाएं उक्त सामान चोरी हो गया है । इस पर अपराध क्र.144/2023 पर धारा 454,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी अलका मेनिया के द्वारा उक्त कायमी सउनि. संजय चौहान को विवेचना हेतु देकर सउनि. संजय चौहान, आर. स्वदीप सिंह, राकेश विश्वकर्मा की टीम गठित की गई ।
उक्त टीम व्दारा आज दिनांक 05.03.2023 को अज्ञात आरोपी की पतारशी कर चोरी का खुलासा किया गया एवं आरोपी रोहित उर्फ लिबर्टी पिता रतन सिहं सिंगारे उम्र 20 साल निवासी डी 42 दिग्विजय मल्टी इन्दौर को साठ फीट विदुरनगर से मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार कर चोरी किया गया मश्रुका एक मंगल सूत्र जिसमे काली मोती लगे हुए एवं एक पेंडिल सोने का और जिसमे सोने के मोती लगे है, चांदी की आठ बिछिया बरामद की गयी । आरोपी का पूर्व रिकार्ड होने से न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेआर पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलका मेनिया उपाध्ये, सउनि. संजय सिंह चौहान, आर स्वदीप सिंह , राकेश विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है ।
Leave a comment