जिला सीधी
———-
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिव्यांगों तथा 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को आवेदन करने पर डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। इन्हें घर जाकर मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए 8 नवम्बर तथा 9 नवम्बर का दिन निर्धारित किया गया था। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 200 दिव्यांगों तथा बुजुर्गों ने डाक मतपत्र से मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र चुरहट में 59, सीधी में 35, सिहावल में 66 तथा धौहनी में 40 दिव्यांगों और बुजुर्गों ने मतदान किया। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रूट बनाकर अलग-अलग दल तैनात किए गए हैं। दिव्यांगों तथा बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाकर उनके मतदान कराए गए। मतदान के बाद डाक मतपत्र की पेटियाँ कलेक्ट्रेट में बनाए गए स्ट्रांग रूम में संधारित कर दी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से 258 मतदाताओं ने घर से मतदान की सहमति व्यक्त की थी, 76- चुरहट से 60, 77-सीधी से 35, 78-सिहावल से 121 तथा 82-धौहनी से 42 मतदाताओं ने घर से मतदान की सहमति व्यक्त की थी। सीधी से सभी चिन्हित व्यक्तियों ने मतदान किया, चुरहट से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से 59 व्यक्तियों ने मतदान किया, धौहनी से 40 व्यक्तियों ने मतदान किया 2 व्यक्ति घर पर नहीं मिले। सिहावल में पहले दिन 66 व्यक्तियों ने मतदान किया जबकि दूसरे दिन की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं प्राप्त हुई थी।
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment