सतना मध्य प्रदेश
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं शिवेश सिंह अपुअ सतना महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण दिनाक 27/09/23 को जरिए मुखविर सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसका नाम जागेष्वर कुषवाहा निवासी बारी खुर्द का है अपनी दुकान के पीछे गांजा बिक्री करने हेतु रखे किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर कार्यवाही हेतु मुखविर के बताए स्थान पर रवाना किया गया जहा एक व्यक्ति मिला जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जागेष्वर उर्फ कल्लू कुषवाहा पिता स्व. रामदीन कुषवाहा 42 वर्ष निवासी ग्राम बारी खुर्द का होना बताया जिसकी तलासी लेने पर दुकान के पीछे एक सफेद रंग की प्लास्टिक के झोला में 02 किलो ग्राम गांजा मिला जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर बाद अप0क0 1318/23 धारा 8/20 बी NDPS एक्ट का कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। ।
जप्त मादक पदार्थ का विवरण 02 किलो ग्राम गांजा कीमती 20 हजार रूपए
गिरफ्तार आरोपी जागेष्वर उर्फ कल्लू कुषवाहा पिता स्व. रामदीन कुषवाहा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बारी खुर्द थाना कोलगवा सतना
सराहनीय भूमिका अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उपनिरी0 राम अवतार पटेल , सउनि0 रामकुषल शुक्ला , प्र आर 316 नीरज सिंह, प्र आर 399 अभिषेक पाण्डेय , प्र आर 397 अमर सिंह, प्र आर 482 वेदप्रकाष मिश्रा ,आर0 828 महेन्द्र सिंह , 970 रिंकू जाटव, सैनिक 355 चन्द्रभान त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही है ।
रिपोर्टर – आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment