इंदौर मध्य प्रदेश
कुल दो प्रकरण में 02 आरोपीयो के कब्जे से 02 अवैध फायर आर्म्स एवं 02 जिंदा कारतूस जप्त।
आरोपियों के विरुद्ध थाना भवरकुआ एवं थाना तेजाजी नगर में आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध किया पंजीबद्ध।
आरोपी शैलेंद्र उर्फ बाबा के थाना भंवरकुआं पर लुट ,आर्म्स एक्ट ,मारपीट जैसे आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है ।
इंदौर – वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तेजाजी नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति फायर आर्म्स के साथ घटना कारित करने के लिए घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना तेजाजी नगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम (1) कपिल पिता मनोज सूर्यवंशी , उम्र 23 साल , निवासी ग्राम पीले पार, चोरल थाना सिमरोल इंदौर* का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेते एक देशी पिस्टल मिलीं, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया। आरोपी कपिल के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स जप्त कर थाना तेजाजी नगर में अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी तरह दूसरी कार्यवाही में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भवरकुआ क्षेत्र के भावना नगर मे अवैध हथियार पिस्टल लेकर खड़ा है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना भंवरकुआं की टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये हुये स्थान पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे नाम पता पता पुछा तो अपना नाम (2). शैलेंद्र उर्फ बाबा पिता नारायण बागले नि भावना नगर थाना भंवरकुआं इंदौर* का होना बताया व आरोपी शैलेंद्र उर्फ बाबा के कब्जे से 01 अवैध हथियार पिस्टल व 02 जिंदा कारतुस जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना भंवरकुआं पर अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment