Policewala
Home Policewala दो अलग-अलग जगह से 120 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया
Policewala

दो अलग-अलग जगह से 120 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया

टीकमगढ़

टीकमगढ़ जिले के देहात थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग जगह से शराब जप्त की गई है

क्रमशः-1.दि०20/03/24 को सूचना प्राप्त हुई की अनुप वाल्मिक निवासी हरिजन बस्ती बाहरकोट टीकमगढ़ का ग्रे कलर की होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर दो नीले रंग की केनों में जहरीली कच्ची शराब बेचने के फिराक में मऊघाट नाका जामनी नदी पुल के पास दरवाजे पर खड़ा है उक्त सूचना पर हमराह फोर्स के साथ रवाना होकर मऊघाट नाका पर पहुंचे तो एक व्यक्ति होंडा शाइन बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो नीले कलर की केन बांधे हुए खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनूप तनय विजय वाल्मिक उम्र 32 साल निवासी बाहरकोट थाना कोतवाली टीकमगढ़ का होना बताया जिससे मोटरसाइकिल पर बंधी केनों के संबंध में पूछने पर उसने स्वयं की दोनों केनों में हाथ भट्टी की जहरीली शराब होना बताया जो केनों को चेक किया जिसमें 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची जहरीली शराब कीमती लगभग ₹6000 की भरी हुई पाई गई जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2), 49 (ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

2.दि०20/03/24 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की साहिल वाल्मिक निवासी हरिजन बस्ती बाहरकोट टीकमगढ़ का ग्रे कलर की टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल पर दो नीले रंग की केनों में जहरीली कच्ची शराब बेचने के फिराक में ग्राम नयाखेरा थाना देहात फ्लोर मिल के पास खड़ा है उक्त सूचना पर हमराह फोर्स के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पहुंचे तो एक व्यक्ति टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल क्रमांक MP32MJ6247 पर दो नीले कलर की केन बांधे हुए खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम साहिल तनय लखन वाल्मिक उम्र 26 साल निवासी बाहरकोट थाना कोतवाली टीकमगढ़ का होना बताया जिससे मोटरसाइकिल पर बंधी केनों के संबंध में पूछने पर उसने स्वयं की दोनों केनों में हाथ भट्टी की जहरीली शराब होना बताया जो केनों को चेक किया जिसमें 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची जहरीली शराब कीमती लगभग ₹6000 की भरी हुई पाई गई जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2), 49 (ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

उक्त दोनों आरोपीयों को आज को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।

उक्त कार्यवाही मे निरी० रवि कुमार गुप्ता थाना प्रभारी थाना देहात, उनि० रघुराज सिंह, आर० अवनीश पुरी, सूरज राजपूत, भुवनेश्वर अग्निहोत्री, अर्जुन सिंह एंव आर० चालक कपिल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर,...

उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का अधिवेशन 25.26-जनवरी 2025 नेहा गेस्ट हाउस शिकोहाबाद में होगा

फिरोजाबाद सम्भागीय कर अधिवक्ता मंडल की कार्यकारिणी सभा का आयोजन सम्भाग के...

शत प्रतिशत रहा बीएससी नर्सिग प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज का

शहडोल मध्य प्रदेश छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन शहडोल...