सरवाड़/केकडी़
विधुत विभाग सरवाड़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे दोपहर मे बिजली कटौती करने से परेशान होकर सामाजिक कार्यकर्ताओ ने सोमवार को उपखंड कार्यालय सरवाड़ मे प्रशासन को ज्ञापन देकर दोपहर मे बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत के नेतृत्व मे सौंपे गये ज्ञापन मे बताया कि सोहनपुरा फीडर के अंतर्गत आने वाले भाटोलाव,सोहनपुरा,हिंगतड़ा,मानपुरा,हिंगोनियां आदि गांवो मे रोज दोपहर मे बिजली कटौती कर दी जाती है जिससे इस भीषण गर्मी मे आमजन का जीना दूभर हो जाता है। साथ ही बार बार बिजली कटौती करने से भी लोगो को परेशानी होती है। सामाजिक कार्यकर्ताओ के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि यदि विभागीय नियमो मे बिजली कटौती करना है तो एक निश्चित समय तय कर लिया जाये लेकिन किसी भी स्थिति मे दोपहर मे बिजली कटौती करना उचित नही है। विभागीय अधिकारियो कर्मचारियो को इस भीषण गर्मी को देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। इस दौरान सामाजिक प्रतिनिधिमंडल मे रणजीत सिंह केशावत मानपुरा, रामप्रसाद गुर्जर हिंगोनियां, शिवशंकर वैष्णव, तेजमल गुजर, हिंगतड़ा,कानाराम गुर्जर ताजपुरा, शंकर खारोल सुरजपुरा आदि मौजूद थे।
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment