जिला सतना मध्य प्रदेश
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एवं लोकेश डाबर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मैहर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नादन के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
कार्यवाही विवरण:-
दिनांक 27.06.23 को फरियादी गिरधारी लाल कुशवाहा ने थाना में लिखित आवेदन दिया कि थाना देहात अंतर्गत ग्राम देवरा में तालाब सौंदर्य करण का कार्य चल रहा था रात में मैं काम देखने के लिए गया तो रंगमंच भवन जहां ढलाई की प्लेट व सीमेंट रखी थी का ताला टूटा था व बृज किशोर केवट व दादू लाल कोल हम लोगों को देखकर वहां से भाग रहे थे जब हम लोग जाकर देखे तो 30 प्लेट एवम 6 बोरी सीमेंट भवन के अंदर से वह कुछ प्लेटें जो ढलाई में लगी थी चोरी हो गई थी रिपोर्ट पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 247/23 धारा 457,380 ता. हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना प्रकरण के दोनों आरोपियों 1 ब्रज किशोर केवट पिता मंगल दीन केवट उम्र 36 साल निवासी भेड़ा 2. दादू लाल कॉल पिता कुशिया कोल उम्र 50 साल निवासी देवरा को गिरफ्तार किया जा कर उनके कब्जे से चोरी गया मशरू का 32 नग प्लेट ब 6 बोरी सीमेंट कीमती 50000/ का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है
गिरफ्तार आरोपी
1 ब्रज किशोर केवट पिता मंगल दीन केवट उम्र 36 साल निवासी भेड़ा 2. दादू लाल कॉल पिता कुशिया कोल उम्र 50 साल निवासी देवरा
जप्त मारूका
32 नग प्लेट ब 6 बोरी सीमेंट कीमती 50000/
*सराहनीय भूमिका
निरीक्षक पी. सी. कोल थाना प्रभारी थाना देहात , प्र.आर. 103 रवि सिहं , आरक्षक संजय यादव, आर. 972 अखिलेश कुमार ,
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment