Policewala
Home Policewala देहात थाना पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
Policewala

देहात थाना पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित वाहन चैकिंग में एक सफारी गाड़ी में अवैध शराब कुल 288 लीटर कीमती ₹115000/- परिवहन करते हुए पकड़ी

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मङलोई द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सघन वाहन चैकिंग एवं पेट्रोलिंग करने हेतु दैनिक रूप से निर्देशित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में अति.पु.अधी. श्री सीताराम, एसडीओपी श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस को दिनांक-17/03/25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक ग्रे रंग की टाटा सफारी जिसका रजि.न.MH 31 CR 1577 है में अबैध रूप से विक्रय हेतु शराब की पेटियां ग्राम काटी तरफ से टीकमगढ की ओर आ रही है जिस पर थाना देहात पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये बडोराघाट काटी रोङ पर स्थित पुलिया के पास चैकिग लगायी जो एक ग्रे रंग की सफारी गाडी आती दिखाई दी जो सफारी के ड्राइवर के द्वारा पुलिस को देखकर ग्रे रंग की सफारी गाडी को छोड़कर भाग गया जो सफारी गाडी को खोलकर चैक किया जो सफारी गाडी क्रमांक MH 31 CR 1577 के पीछे डिग्गी में 25 खाकी कागज के कागज की पेटियां एवं बीच की सीट पर 07 खाकी कागज की पेटियां रखी मिली जिन्हे खोलकर देखा तो 30 खाकी कागज की पेटियो में देशी मदिरा प्लेन के 50-50 क्वार्टर कुल क्वार्टर 1500 प्रत्येक क्वार्टर 180 एम.एल. का मात्रा 270 लीटर कीमती करीबन 105000/- रुपये की रखे मिले व 02 खाकी कागज की पेटियो में देशी मदिरा मसाला के 50-50 क्वार्टर कुल क्वार्टर 100 प्रत्येक क्वार्टर 180 एम.एल. के मात्रा 18 लीटर कीमती करीबन 10000/-रुपये की रखे मिले जो शराब की कुल मात्रा 288 लीटर कीमती करीबन 115000/- रुपये की व सफारी गाडी कीमती करीबन 500000/- रुपये की शराब व गाडी की कुल कीमती 6 लाख 15 हजार रुपये की मिली जो अज्ञात आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुल जप्त मशरूका – अवैध शराब कुल 288 लीटर कीमती करीबन 115000/- रुपये की व सफारी गाडी कीमती करीबन 500000/- रुपये की, शराब व गाडी की कुल कीमती 6 लाख 15 हजार रुपये।

🔶 उक्त कार्यवाही में थाना थाना प्रभारी उनि. अमित साहू, प्रआर. 72 रघुवीर सिंह, प्रआर. 644 सतीष शर्मा, प्रआर. 111 सकील खान, प्रआर. 306 रज्जन रैकवार, आर. 18 अरवाज अली, आर. 20 मनोज नायक आर. चालक जीतेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा सीएम राईज स्कूल में छात्र-छात्राओं को सशक्त बनने की दी जानकारी

गोटेगांव विगतदिवस से क्षेत्रों में बढ़ रही अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाएं...

2018 से तीन मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी को सरवाड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरवाड़/अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक...

एम डी जैन के वासुदेव का इन्सपायर अवार्ड में चयनित होने पर किया सम्मानित

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज,...