Policewala
Home Policewala देश भक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत होकर जिले के गांव -गांव में प्रारंभ हुआ मेरी माटी-मेरा देश अभियान
Policewala

देश भक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत होकर जिले के गांव -गांव में प्रारंभ हुआ मेरी माटी-मेरा देश अभियान

डिंडौरी मध्य प्रदेश

 

ध्वजारोहण कर ली गई पंच प्रण की शपथ

आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाये जाने तथा स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों की स्मृति में आज से ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पहले दिन जिले में राष्ट्रीय भक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। अभियान के पहले दिन जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित हुए। पूरा जिला देश भक्ति से ओत-प्रोत दिखाई दिया। जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्मारक की स्थापना कर शिलाफलकम लगाये गये। प्रत्येक पंचायत में अमृत वाटिका बनायी गई। इस वाटिका में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ पौधरोपण किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियो ने स्मारक एवं भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। स्मारक स्थल पर पंच-प्रण की शपथ भी दिलायी गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता सारस, कलेक्टर विकास मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीना आशापुरे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुशरे, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेड गार्डन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय महत्व का बड़ा अभियान है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में वीर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बड़ा योगदान है। उनकी बदोलत ही हमे आजादी मिली है। हमारा फर्ज है कि हम उनके योगदान को कभी नहीं भूले। कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में स्मारक की स्थापना की गई है। इस स्मारक में एक शिलाफलक लगाये गये हैं। इसमें स्थानीय वीरों के नाम अंकित रहेंगे। सभी पंचायतों में अमृत वाटिका बनायी गई। वसुधा वंदन करते हुये इस वाटिका में देशज/स्वदेशी पौधो का रोपण किया गया है। कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर वीरों/स्वतंत्रता सैनिकों तथा उनके परिजनों का सम्मान किया गया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाकर राष्ट्रगान हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 15 अगस्त तक तथा नगरीय क्षेत्रों में 16 अगस्त से 20 अगस्त के मध्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिले के समस्त ग्रामों से मिट्टी विकासखण्ड स्तर पर कलश में एकत्रित कर 27 से 30 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भेजी जायेगी।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...