कटनी
रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रांतर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनों, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में तथा उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।
आज 23 अक्टूबर 2023 को मुखबिर सूचना की तस्दीक के दौरान प्लेट फार्म नं. 2 रेलवे स्टेशन कटनी में जाते समय एक व्यक्ति उम्र लगभग 40-50 साल का जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे हमराही स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रामलखन निषाद पिता काशी प्रसाद उम्र 50 साल निवासी राम किशन परमहंस वार्ड मंगल नगर थाना रंगनाथ जिला कटनी का बताया एवं अपने पास रखी सफेद बोरी में रखे सामान के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके संतोषजनक उत्तर न देने पर सफेद बोरी में रखे सामान की तलाशी की गई तो बोरी के अंदर दो कार्टून में देशी मदिरा शराब के 100 पाव कुल 18 लीटर कीमती 7000/- रूपये की जप्त कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 1047/23 धारा 34 आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस प्रकरण मे निरीक्षक अरूणा वाहने, उनि. आर.एस. ठक्कर, आर. शैलेश, आर. प्रशांत, आरपीएफ आर. अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट – सौरभ गर्ग, कटनी
Leave a comment