पन्ना मध्यप्रदेश
पन्ना पुलिस द्वारा जिले के काफी समय से अवैध शराब का निर्माण विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करती आ रही है। जिसमे पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह एवं पन्ना के समस्त एसडीओपी द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया गया है।
देवेन्द्रनगर मे थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप दीक्षित द्वारा मुखबिर तंत्र को जानकारी मिली के दो लोग अपनी मोटरसाइकिल से अवैध महुआ की कच्ची शराब बिरवाही, देवरीगढ़ी तरफ बेचने के लिए ले जा रहे है। सूचना बताए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई।
मोके पर आरोपी बृजेश कंजड पिता पीरु कंज़ड उम्र 30 साल निवासी कंज़डाना मोहल्ला देवेन्द्रनगर एवं एक अपचारी बालक निवासी कंजडाना मोहल्ला देवेन्दनगर द्वारा HF डीलक्स मोटरसाइकिल क्र. MP35ME9267 में दोनो तरफ दो दो प्लास्टिक के 15-15 लीटर के गुम्मे में भरी कुल 60 लीटर अवैध महुआ की कच्ची शराब भरकर ले जाते पाये गये एवं शराब संबंधी कोई दस्तावेज पेश न करने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियो पर कार्यवाही करते हुये उनके कब्जे से 60 लीटर अवैध महुआ की कच्ची शराब कीमती करीब 06 हजार रूपये व शराब परिवहन में प्रयुक्त HF डीलक्स मोटरसाइकिल कीमती 30 हजार रु. की जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्रमांक 159/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया।
इसके साथ ही ग्राम बिरवाही का रामसुख सेन बड़ागांव हार बिरवाही मे अपने कब्जे की बारी मे रखे पयांर के नीचे 15-15 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बो मे हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ की शराब विक्रय हेतु छिपाकर रखा हुआ था। जसमे आरोपी रामसुख सेन s/o गोरेलाल सेन उम्र 48 वर्ष निवासी बिरवाही थाना देवेन्द्रनगर के कब्जे से चार प्लास्टिक के 15 – 15 लीटर के गुम्मे में भरी कुल 60 लीटर अवैध महुआ की कच्ची शराब कीमती 06 हजार रु. की जप्त की गई, मामले में आरोपीगणों के विरुद्ध 160/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरी. संदीप दीक्षित, उनि श्रीकृष्ण सिंह मावई, उनि राकेश सिंह बघेल, प्रआर आइमात सेन, प्र.आर. धीरेन्द्र सिंह , आनन्द बागरी, आर दिलीप शर्मा, संजय, जयदेव की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट-सिफ खान
Leave a comment