जगदलपुर38 मिनट पहले
देर रात मावली परघाव की रस्म अदा की गई।
बस्तर दशहरे की महत्वपूर्ण रस्मों में से एक मावली परघाव की रस्म शनिवार देर रात अदा की गई। माता दंतेश्वरी का छत्र और माता मावली की डोली का राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव समेत हजारों भक्तों ने स्वागत किया। माता के स्वागत के लिए सड़कों पर फूल बिछाए गए।
हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर
Leave a comment