मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार बैश्य, एस.डी.ओ.पी.अमरपाटन श्री शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ताला निरी.के.एन. बंजारे के नेतृत्व में सात माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया
घटना संक्षिप्त विवरण -दिनांक 01.02.2024 को एस.जी.एम.एच. रीवा से सूचना मिली की एक बिना ब्याही लडकी गर्भवती होने से गायनी वार्ड एस.जी.एम.एच.रीवा में भर्ती है कि सूचना पर महिला उपनिरी. लक्ष्मी बागरी द्वारा मौके पर एस.जी.एम.एच.रीवा पहुच कर पीडिता से पूछताछ कर अपराध क्र. 22/24 धारा 376(1),376(2),376(3), ता.हि. एवं 3,4, 5/6 पास्को एक्ट के तहत आरोपी रमेश उर्फ मोनू उर्फ योगेन्द्र , सुशील साकेत एवं रजनीश साकेत के विरूद्ध कायम किया गया
एवं दिनांक 23.02.24 को आरोपी सुनील साकेत एवं रजनीश साकेत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था मुख्य आरोपी योगेन्द्र उर्फ मोनू उर्फ रमेश साकेत उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खडगडा थाना ताला जिला मैहर सात माह से फरार था जिसको दिनांक 22.07.2024 को गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः योगेन्द्र उर्फ रमेश उर्फ मोनू साकेत पिता विनोद कुमार साकेत उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खडगड़ा थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.)
*सराहनीय भूमिका
निरी.के.एन. बंजारे, उपनिरी.आर.एन. रावत, सउनि. समयलाल ठकुरिया, सउनि.लीलामणि सिंह ,आर. 1022 राकेश पटेल, आर. 1039 दीपक उइके की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment