वाराणसी के तेज तर्रार वरिष्ठ पत्रकार “पुरुषोत्तम सिंह” के आकस्मिक निधन पर जिले के पत्रकारों में शोक की लहर है। इसे लेकर जिला मुख्यालय पर जनपद वाराणसी के समस्त मीडियाकर्मी साथियों ने स्वर्गीय पुरुषोत्तम सिंह के चित्र पर सुमन पुष्प अर्पण कर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस दौरान अपने बीच के क्रांतिकारी पत्रकार रहे पुरुषोत्तम सिंह के आकस्मिक निधन से उपस्थित मीडिया कर्मियों की आँखे नम हो गई। साथियों ने कहा कि ,“यह अपूरणीय क्षति कभी पूरी नही हो सकती”
बताते चले कि दिवंगत पत्रकार पुरुषोत्तम सिंह को ब्रेन हैमरेज से बीते दिनों इलाज के दौरान मौत हो गई थी।उनकी एक मात्र चार वर्ष की पुत्री है जिसको छोड़कर वह इस दुनियां से चले गए है।परिजनों का रो – रो कर हाल बुरा है।उक्त श्रद्धांजलि सभा के दौरान आरिफ अंसारी,नीरज सिंह (आलोचक),संजल प्रसाद, अजीत कुमार दादा,अशोक पाण्डेय,जावेद खान,कलाम भाई, अतुल राय,सुनील जयसवाल, कन्हैया,बृजेश यादव,मनन, आशुतोष सिंह,देवेंद्र पाण्डेय, बजरंग बली तिवारी,बबलू चौरसिया,मनीष जायसवाल,मो० ज़ाहिद,अभय मिश्र,ए. पी. सिंह, अनिल अस्थाना,श्रीकांत उपाध्याय,सतीश नंदा,अमल श्रीवास्तव,विनीत,मनीष उपाध्याय,सोनू सिंह,अभिनव राय,अभिषेक दुबे,राजेंद्र श्रीवास्तव पप्पू,अनिल अग्रहरि, दुर्गेश यादव व अन्य पत्रकार बंधु शामिल रहें।
रिपोर्ट-श्रीकांत उपाध्याय
Leave a comment