महू मध्य प्रदेश
महू के गोकुल गंज क्षेत्र के लुटेरे ; तीन गिरफ्तार दो फरार महू /किशनगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने रियल स्टेट कंपनी में काम करने वाले बिजनेस रिलेशन मैनेजर पर हमला कर ₹400000 की राशि की लूट की वारदात को अंजाम दिया था । किशनगंज पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज तथा अहम सुराग के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । हालांकि इनके दो साथी अभी फरार है । वारदात का खुलासा करते हुए पत्रकार वार्ता में महू एडिशनल एसपी संजय द्विवेदी , एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम पिगडंबर से राउ के बीच राजेंद्र नगर की बैंक ऑफ इंडिया से ₹4 लाख कैश लेकर लौट रहे रियल स्टेट कंपनी धनश्री इंफ्राबुल्स के बिजनेस रिलेशन मैनेजर राकेश राठौर के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था । हमले में राठौर के सिर, पीठ तथा मुंह पर चोट आई थी इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन भी किया था । इस मामले में पुलिस किशनगंज को सफलता हासिल हुई है । पुलिस ने महू के गोकुल गंज क्षेत्र के 3 बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । सानू पिता चंद्रशेखर बिलरवान उम्र 22 साल निवासी गोकुल गंज महू , प्रदीप उर्फ गंजू पिता प्रेम कौशल उम्र 27 साल निवासी गोकुल गंज महू , तथा पुष्कर पिता हेमराज कौशल उम्र 34 साल निवासी गोकुल गंज महू को किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा इनके दो साथी निखिल नीम निवासी गोकुल गंज महू तथा गन्नू पांडे निवासी गोकुल गंज महू अभी फरार हैं । गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि आरोपी पुष्कर पिता हेमराज कौशल फरियादी राकेश राठौर के साथ ऑफिस में कार्य करता है उसी ने सभी आरोपियों को बताया कि राकेश राठौर ऑफिस से कब निकलेगा तथा कितने पैसे लेकर आएगा इसके पश्चात पांचों ने मिलकर रूप की प्लानिंग की , आरोपी प्रदीप पिता प्रेम कौशल तथा सानू पिता चंद्रशेखर ने फरियादी की रेकी की तथा लगातार पीछा कर नजर रखी और वारदात को अंजाम दिया । जप्त माल – – – – पुलिस किशनगंज ने प्रदीप उर्फ गंजू पिता प्रेम कौशल से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 09 जेड एम 7910 तथा ₹1, 45000 जब दिए तथा दूसरे आरोपी सानू पिता चंद्रशेखर बिलरवान से ₹40000 जप्त करने में सफलता हासिल की इस प्रकार अभी तक गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने ₹1, 85000 जप्त किए हैं अभी इनके दो अन्य साथी फरार हैं । सराहनीय भूमिका – – – – – – – आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक कुलदीप खत्री उपनिरीक्षक विक्रम सिंह मंडलोई , गुलाब सिंह रावत , प्रधान आरक्षक अनिल अहिरवार , सुभाष , रामेश्वर, रणजीत , आरक्षक रवि तिवारी , दीपक पाटीदार , गगनजीत , की सराहनीय भूमिका रही ॥
रिपोर्ट निलेश करेलिया
Leave a comment