रायपुर छत्तीसगढ़
जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्या विहार कॉलोनी में दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जहां हाल ही में घर में काम करने के लिए रखी गई काम वाली बाई ने अपनी दो साथी महिलाओं के साथ घर से कैश और जेवर को लूटने की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गई। वहीं रायगढ़ पुलिस की तत्परता से तीनों महिलाओं को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई में शामिल पुलिस जवानों को पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपए का कैश रिवार्ड दिया गया है।जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की सुबह की है। रायगढ़ के पहाड़ मंदिर रोड स्थित सूर्या विहार कॉलोनी निवासी शालिनी अग्रवाल ने 4 दिन पहले ही अपने घर काम करने के लिए एक महिला को रखा था। बुधवार को महिला ने अपनी अन्य दो साथियों के साथ मिलकर पहले शालिनी अग्रवाल पर वार किया फिर पीड़िता का हाथ पैर बांधकर मुंह दबाते हुए उसे डराया और घर के भीतर अलमारी में रखा 50000 रुपए नगद और 6 लाख के गहने लेकर अपनी साथियों के साथ फरार हो गई। पीड़िता ने बताया कि जब उसने कामवाली को अपने घर पर रखा था तब उसने अपना नाम नेहा शर्मा निवासी सोनूमुड़ा जूटमिल बताया था पहले उसके बाद व्यवहार से वह जरूरतमंद लग रही थी इसलिए उसने उसे अपने घर कम पर रख लिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति दूसरे जिले में रहकर अपना काम देखते हैं और उसके दो बच्चे हैं जिन्हें पढ़ने के लिए उसने बेंगलुरु भेजा है वह घर में अकेली रहती है उसने सोचा था कि काम वाली महिला को साथ रखने से उसे भी किसी का साथ मिल जाएगा।
रिपोर्ट -मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment