टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी,
थाना दिगौड़ा अंतर्गत ग्राम बछौड़ा निवासी रतिराम पिता देवकी माली के घर हुई लूट की बारदात का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है ।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि 24 फरवरी की रात 8 बजे के दरमियान रतिराम माली के घर तीन लोग दो मोटर साइकिल से आये मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में दाखिल हुए और कट्टा अड़ाकर मारपीट कर एक लाख दस हजार नगद एवं सोने -चांदी के जेवरात कीमत एक लाख पचास हजार कुल मशरुका दो लाख साठ हजार लूट कर भाग गए। जिस पर दिगौड़ा थाने में तीन अज्ञात नफर व्यक्तियों पर अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया। बताया गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में उक्त घटना का खुलासा कर माल-मशरुका सहित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा उपरोक्त घटना में मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों सहित घटना करवाने वाले दो आरोपियों को घटना के 24 घंटे के अंदर मय माल- मशरुका के गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। बताया गया है कि फरियादी के भतीजे सचिन सैनी द्वारा रमी सर्कल गेम में एक लाख अस्सी हज़ार ₹ हार जाने से अपनी पत्नी एवं साले के साथ मिलकर उक्त घटना की योजना बनाकर अंजाम दिया गया है। पूलिस ने ₹1,80,000/- नगद, ₹1,50,000/- के सोने चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिलें कीमती लगभग 60,000/- रुपए एक 315 बोर का देशी कट्टा, 05 मोबाइल कीमती ₹75,000/- कुल मशरुका ₹3,97,100/- का जब्त कर आरोपी सचिन सैनी पुत्र लखनलाल सैनी उम्र 28 साल निवासी बछोड़ा थाना दिगौड़ा (फरियादी का भतीजा),सचिन सैनी की पत्नी उम्र 26 निवासी बछौड़ा थाना दिगौड़ा,गोविंद पुत्र रमेश सैनी उम्र 21 साल निवासी छतरपुर, अनमोल सिंह पुत्र मलखान सिंह बुंदेला उम्र 19 साल निवासी छतरपुर,एक विधि विवादित बालक को गिरफ्तार किया गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगौडा उप निरीक्षक नीरज लोधी,सहायक उप निरीक्षक कल्याण सिंह, मुन्ना लाल, देवी सिंह, विजय सिंह, मुकेश राय, अवधेश खरे, रंजित सिंह, अजय शुक्ला, आरक्षक अभय वर्मा, शैलेंद्र रावत, आशीष मिश्रा,जहर यादय,पंकज साहू,जगभान रजक, राजेश,अजीत, सुरेंद्र महिला आरक्षक शिवालिका अवस्थी की सराहनीय भूमिका रही है।
रिपोर्ट- सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment