टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गुम एवं अपह्रत बालक/ बालिकाओं को दस्तयाब कर आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम ससत्या, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना दिगोड़ा पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता से थाना दिगोड़ा के गुम इंसान क्रमांक 52/24 मे फरियादी वीरन रजक पुत्र हजारी रजक निवासी भगवंतपुरा थाना दिगोड़ा की पत्नी उम्र 30 वर्ष दिनांक 12.10.24 को गुम हो गई थी। उसे दिनांक 25.10.24 दिल्ली नजफगढ़ से दस्तयाब किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार, उप निरीक्षक मयंक नगायच, प्रधान आरक्षक भरत सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक रहमान खान, आरक्षक अजीत, महिला आरक्षक राखी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट -सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment