छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने बुढ़ापारा दानी स्कूल परिक्रमा मार्ग में निर्माणाधीन चौपाटी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा संख्या वाली गर्ल्स कॉलेज ,गर्ल्स स्कूल के साथ ही वहां बच्चियों का छात्रावास भी है । ऐसे स्थान पर चौपाटी खुलने से बेटियों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगता है अतः इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी पिछले 20 सालों में अनेक बार चौपाटी बनाने का प्रयास किया गया और जन विरोध के चलते हर बार निर्णय वापस लिया गया है ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि चौपाटी निर्माण का काम 2018 में हमने जन सहयोग और प्रशासन के सहयोग से बंद कराया था उसे पुनः 2024 में प्रारंभ किया गया है । पहले से ज्यादा ताकत के साथ मुंबईया कंपनी (जिसमें मुंबई का कोई नहीं है) ने चौपाटी बनाने के लिए कार्य प्रारंभ किया है । दानी स्कूल के मुख्य द्वार के ठीक सामने और रूफटॉप वाली दुकान बन करके तैयार है । रूफटॉप कैफे इस नाम दिया गया है । इस विद्यालय और महाविद्यालय के द्वार पर रूफटॉप कैफे खुलना सैकड़ो की संख्या में वेज नॉनवेज की दुकान खुलने से निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं आसपास के रहवासियों के लिए भी मुश्किलें पैदा करेगा । स्मार्ट सिटी लिमिटेड पहले ही निजी कंपनी को लाभान्वित कर चुका है लगभग 30 करोड रुपए खर्च करके और अब निजी कंपनी को लाभान्वित करने में शासन प्रशासन जिस तरह से अपना संरक्षण दे रहा है वह बेहद चिंताजनक है । स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा ऐसा ही एक प्रयोग धरना स्थल पर भी चौपाटी निर्माण करके किया जा रहा है । धरना स्थल को हटाया इसलिए किया कि ट्रैफिक जाम होता है ,धरना स्थल के ठीक बगल में कचरा डंपिंग यार्ड है जहां कई वार्डो का कचरा डंप होता है । इस डंपिंग यार्ड की बदबू से आसपास का पूरा क्षेत्र परेशान होता है चौपाटी के ठीक पीछे सुलभ शौचालय है ऐसी जगह जहां शहर का कचरा एकत्रित हो रहा हो जहां से अनेक तरह के कीटाणु जन्म ले रहे हो जहां ट्रैफिक की समस्या हो वहां चौपाटी का निर्णय ले लिया गया और तीव्र गति से उसका काम प्रारंभ कर दिया गया है । निश्चित रूप से ऐसे निर्णय जनहितकारी नहीं कहे जा सकते हैं । क्षेत्र के नागरिकों में इस बात को लेकर तीव्र आक्रोश है, चौपाटी का निर्माण पर यदि रोक नहीं लगाई गई तो क्षेत्र के लोगों के साथ हमें जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
रायपुर, छत्तीसगढ़
Leave a comment