इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज सत्संग के पावन सानिध्य में जैन श्रद्धालु 10 लक्षण पर्व के अवसर पर 19 सितंबर से 28 सितंबर तक,ऋषभ सभागार मे,10 दिवसीय श्रावक संयम साधना संस्कार शिविर के माध्यम से कठोर साधना करेंगे और साधु जीवन व्यतीत करेंगे राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
शिविर में पुरे भारत के अनेक राज्यों से 700 से अधिक जैन श्रद्धालु बड़ोत नगर मे आकर सम्मिलित होंगे और आत्म कल्याण करेंगे। शिविर के माध्यम से श्रद्धालु साधु जीवन अपनाने का अभ्यास करते हैं। शिविर में सुबह 4:30 से अध्यात्म एवं योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके पश्चात पांच बजे से छह बजे तक आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज द्वारा ध्यान की विधि एवं प्रयोग बताए जाएंगे। प्रवचन, सामायिक, आहारचर्या,नीति की कक्षा,तत्वार्थ सूत्र, व्याख्यान, प्रतिक्रमण आचार्य भक्ति, जिज्ञासा समाधान, आरती, सामयिक आदि विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह आयोजन 10 दिन तक चलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक डी के जैन ने बताया कि शिविर का निर्देशन डॉक्टर श्रेयांश कुमार जैन बड़ौत तथा प्रतिष्ठाचार्य श्री कमल कुमार कमलांकुर भोपाल करेंगे। संगीतकार नंदन जैन मध्य प्रदेश होंगे।शिविर मे शामिल साधक को 10 दिन तक घर , मोबाइल का त्याग करना होगा। सफेद धोती दुपट्टे में रहकर साधना करनी होगी ।एक समय ही भोजन करना होगा। प्रत्येक साधक जीवन पर्यंत के लिए जुआ खेलने, मांसाहार, मदिरापान वेश्यागमन,शिकार, चोरी, तंबाकू शहद इत्यादि का पूर्ण त्याग करेगा।
शिविर में महिला साधको के रुकने की व्यवस्था अजितनाथ सभागार मे और पुरुष साधको के रुकने की व्यवस्था दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज मे की गयी है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment