कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दशरमन में आम जनता ताल तलैया समिति की बैठक 16 फरवरी दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से बजरंगबली कमानिया तालाब मंदिर में रखी गई है जिसमें ताल तलैया समिति के तीन तालाबों की नीलामी की प्रक्रिया भी की जाएगी ताल तलैया समिति अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि तालाबों की नीलामी में भाग लेने के लिए 25000 रुपए अमानत राशि जमा करनी होगी नीलामी पूर्ण होने के बाद अधिकतम बोली वाले बोलीदार को छोड़कर बाकी सभी की अमानत राशि वापस कर दी जाएगी
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment