दतिया
दतिया …पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने,पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में पत्रकार से रूबरू होकर उन्होंने बताया रात्रि 9:00 बजे के लगभग सर्राफा व्यवसाय मुकेश सोनी एवं उनके पुत्र वैभव सोनी निवासी दांतरे की नरिया के ऊपर दुकान बंद कर घर वापस जाते समय आनंद टॉकीज के पास गोविंद मसाला वाली गली मैं सूने सूने स्थान पर जान से मारने की नियत से गोली मारकर सोने के जेवरात से भरा बैग लूटकर ले जाने की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 27 7/23 धारा 307 ,392, 34 भादवी का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया बता दे दतिया शहर के मध्य सराफा व्यवसाय को गोली मारकर लूट की सनसनीखेज एवं गंभीर घटना को दृष्टि में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया गया घटनास्थल से अज्ञात आरोपियों के संबंध में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी साक्षय एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अज्ञात *आरोपियों की तलाश हेतु*
एसडीओपी बड़ौनी दीपक नायक, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव एवं आठ थानों के थाना प्रभारी थाना प्रभारी गोराघाट परमानंद शर्मा, थाना प्रभारी सिविल लाइन धवल सिंह चौहान, थाना प्रभारी अतरेटा विजय लोधी, थाना प्रभारी थरेट रिपुदमन सिंह राजावत, थाना प्रभारी उनाव यादवेंद्र सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी पंडोखर अजय अंबे, थाना प्रभारी सरसई आकाश सासीया, थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा, साइबर सेल प्रभारी शशांक शुक्ला, एवं उनकी टीम
के लगभग 108 पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल के आसपास सबूत एकत्रित किए गए एवं विशेष टीम गठित की गई दतिया पुलिस कप्तान द्वारा गठित विशेष टीम एवं सदस्यों के साथ संपूर्ण रात्रि में घटनास्थल एवं शहर के बाहर तक जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर लगभग 100 से अधिक कैमरा को लगातार चेक किया गया प्रत्येक कमरे में आई फुटेज संदिग्ध गतिविधियों को टीम लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया l टीम के सदस्यों द्वारा कैमरों के वीडियो फुटेज के माध्यम से फरियादी की दुकान एवं घटनास्थल के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि ज्ञात हुई l तीन संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा फरियादी एवं फरियादी के पुत्र की दुकान से घटनास्थल तक लगातार रेकी की गई l संदिग्ध व्यक्तियों के संकलित वीडियो फुटेज अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त के लिए जिला दतिया के समस्त थानों एवं सीमावर्ती जिलों एवं उत्तर प्रदेश के जिलों में से करीब 35 थानों में सूचना की गई l प्रत्येक थाने से अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त के संबंध में लगातार टीम द्वारा अलग-अलग रूप से फीडबैक लिया गया प्रत्येक थानों से प्राप्त मुखबिर सूचना के फीडबैक को प्राप्त करने के उपरांत चार संदिग्ध व्यक्तियों की फोटोस को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रारंभिक तौर पर चिन्हित किया गया l जिसमें घटना में चार आरोपियों के सम्मिलित होने से प्रारंभिक साक्ष्य प्राप्त हुए घटनास्थल में साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य को प्राप्त किया गया साइबर सेल के माध्यम से प्राप्त तकनीकी सचिव के अवलोकन हेतु अलग एवं साइबर सेल टीम को लगाया गया साइबर सेल टीम द्वारा लगातार घटनास्थल एवं फरियादी की दुकान से तकनीकी साक्षयो को संकलित कर बारीकी से प्रत्येक तकनीकी साक्ष्य का आकलन किया गया तकनीकी साक्षयो के बारीकी से विश्लेषण के आधार में चार आरोपियों की जिला दतिया के बाहर उत्तर प्रदेश से आकर लूट की घटना के प्रारंभिक साक्ष्य प्राप्त किए मुखबिर सूचना एवं वीडियो फुटेज से प्राप्त साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के संबंध में प्राप्त हुए महत्वपूर्ण सुराग को संकलित कर आठ थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर प्रत्येक टीम को अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मशरूका की बरामदगी हेतु टास्क देकर निर्देशित किया गया घटना के प्रारंभ को देखते हुए प्रदेश आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹30,000 की इनाम की घोषणा पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन से जारी की गई पहचान आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी उत्तर प्रदेश जिला झांसी में आरोपियों के संभावित छुपे हुए स्थानों पर दबिश देने हेतु रवाना की गई टीम द्वारा एक आरोपी पवन कुशवाह निवासी बरहा गेट झांसी को गिरफ्तार किया गया पवन कुशवाहा के द्वारा पूछताछ में घटना को अन्य साथियों दीपक कुशवाहा ,संजू कुशवाहा, भोला कुशवाहा के साथ घटना को करित करना स्वीकार किया और बताया कि घटना के पहले हमारे द्वारा लगभग 4 से 5 दिन तक व्यवसाय की दुकान के आसपास रेकी की गई और पाया कि 9:00 बजे के आसपास पिता पुत्र दुकान से अपना सामान बैग में भरकर अपने घर ले जाया करते थे और हमारे द्वारा दुकान से लेकर घर तक के संपूर्ण रास्ते की रेकी की गई थी और जगह चिन्हित कर ली गई थी l कहां लूट करनी है इस रेकी में हमारे साथ अन्य साथी वीर सिंह कुशवाहा भी हमारे साथ था जो रेकी करने लगातार आता था l हमारे साथी संजू का जीजा लगता है l घटना करने के बाद हम सभी के द्वारा झांसी में वीर सिंह के खेत पर मिलना तय हुआ था और घटना करने के बाद हम सभी वीर सिंह के खेत पर इकट्ठा हुए थे और लूटे गए सामान में से एक सोने की अंगूठी एक सोने की चेन , मुझे पवन को और एक चैन सोने की चेन तीन सोने की चैन की अंगूठी वीर सिंह को दी गई थी जिस पर से आरोपी पवन कुशवाहा की निशादेही से उसके पास तक सोने की चैन एक सोने की अंगूठी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक फायर आर्म्स एक्ट कट्टा जिंदा राउंड बरामद किया जाकर जप्त किए गए आरोपी पवन के बताए पते पर दूसरे साथी वीर सिंह कुशवाह निवासी झांसी को गिरफ्तार किया गया और वीर सिंह ने पवन द्वारा बताएं घटनास्थल की पुष्टि की और अपना रेकिंग में शामिल होने और घटना करने के बाद सर्वे आरोपियों का अपनी खेती इकट्ठा होना स्वीकार किया और लूटे गए सामान में से एक सोने की चेन 3 सोने की अंगूठी प्राप्त करना स्वीकार किया l और आरोपी वीर सिंह के कब्जे से एक सोने की चेन तीन सोने की अंगूठी एक मोबाइल फायल आर्म एक्ट कट्टा मैं जिंदा राउंड बरामद किया जाकर जप्त किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार बंधु एवं व बल मौजूद रहा ll
Leave a comment