Policewala
Home Policewala दतिया में पुलिस विभाग के समर कैंप का समापन,1 माह तक चला, 150 बच्चों ने लिया हिस्सा
Policewala

दतिया में पुलिस विभाग के समर कैंप का समापन,1 माह तक चला, 150 बच्चों ने लिया हिस्सा

दतिया

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस विभाग की कल्याणकारी गतिविधियों के तहत पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे निर्देशन में दतिया में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड के सामुदायिक भवन में पिछले चार हफ्तों से चले आ रहे समर कैंप का समापन किया गया,इस मौके पर पुलिस सामुदायिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, दतिया में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पुलिस विभाग द्वारा चार सफ्ताह का समर कैंप का आयोजन किया गया, शनिवार को इस समर कैंप का समापन हुआ ।10 मई से शुरू हुए इस समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चों को पुलिस परिवार के बच्चों को विभिन्न एक्टिविटीज कराई गई। इस समर कैंप में खेल विभाग और पुलिस विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को 1 माह तक प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को ताइकमाण्डो, कबड्डी, पेंटिंग, एथलेटिक्स, कराटे, मेंहदी, डांस और हैंडक्राफ्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी का प्रशिक्षण दिया गया । बच्चो ने अपनी पसंद की एक्टिविटी में भाग लिया ।समर कैंप के समापन के अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें संगीत , डांस,वाध यंत्र आदि शामिल है। 10 मई से प्रारंभ हुए इस समर कैंप में 12 विभिन्न विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया ,उन्होंने बताया कि तकरीबन 150 बच्चे समर कैंप में सम्मिलित हुए थे , जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल अन्य गतिविधि डांस क्राफ्ट और अन्य प्रकार के प्रशिक्षण शामिल थे।बच्चों द्वारा स्वयं बनाये गये आर्ट एण्ड काफ्ट मटेरियल द्वारा ही अथितियों, प्रशिक्षकों का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले प्रशिक्षकों में आशा पटेरिया (शिक्षिका बचपन प्ले स्कूल दतिया) राजा खान (संचालक एबीसीडी डांस एकेडमी दतिया), आकांक्षा भोडेले (शिक्षिका लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल दतिया) प्रीति सिजरिया (शिक्षिका लिटिल फ्लॉबर इंटरनेशनल स्कूल दतिया), ममता साहू कोच (जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग) की महती भूमिका रही है।कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी बडौनी विनायक शुक्ला, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, सूबेदार होतम सिंह बघेल, सूबेदार नीलिमा सिंह एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर श्री रविकरण साहू को मिलेगा जम्बूदीप पद्मश्री सम्मान

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश अखिल भारतीय तेली महासभा एवं नमो नमो मोर्चा,भारत के मध्य...

अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ लगातार पांचवी बार एथलेटिक्स चैम्पियन

सरवाड़/केकडी़ केकड़ी जिले के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में चल...

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...