नारायणपुर न्यूज़ पुलिसवाला
जय श्री राम
मंच पर एकत्र करने उनके बीच सहयोग एवं सहकार बढ़ाने तथा वैष्णव समाज के प्रबुद्ध जनों एवं बुद्धि व सक्रिय कार्यकर्ताओं सहयोग व शिवाय समस्त वैष्णव समाज की उपलब्ध कराने की उद्देश्य
आज दिनांक 18 6 2023 को
दंतेवाड़ा जिला में वैष्णो समाज
बैठक संपन्न हुआ जिसमें कार्यकारिणी सदस्य का गठन किया गया इस सामाजिक बैठक में शामिल संभाग के स्तर वैष्णव समाज के सदस्य सम्मिलित होकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
इसमें कुंडा गांव जिला से श्री निरंजन दास श्री भागवत महाराज रहे और नारायणपुर जिले से श्री चुनिया दास वैष्णव रामनारायण वैष्णव श्री धर्म दास वैष्णव गोवर्धन दास वैष्णव
जगदलपुर बस्तर जिला से श्रीमती पूर्णिमा देवी वह श्रीमती पुनीता वैष्णव श्री कृष्ण दास जी श्री शिवदास मीडिया प्रभारी जगदलपुर भी सम्मिलित हुए जगदलपुर से श्री प्रखर समाज प्रमुख सदस्य श्री रूद्र दास जी उपस्थित रहे
दंतेवाड़ा जिला से गोवर्धन दास श्री तरुण दास वैष्णव जी जय दास श्री पत ग वैष्णो वैष्णव श्रीमती संगीता देवी
दंतेवाड़ा के संयोजन में समिति गठित की गई तथा मंच द्वारा नीति निर्देशक तत्वों की रूपरेखा बनाई गई इस मंच की दूसरी बैठक सुनिश्चित नहीं किया गया है
वैष्णव समाज के उत्थान के लिए
रूपरेखा बनाई जा रही है
युवा पीढ़ी को दिशा निर्देश देते हुए वैष्णव समाज एक उच्च कोटि के ब्राह्मण माना जाता है
वैष्णव संप्रदाय
भगवान विष्णु और उनके स्वरूपों का आराध्य माननीय वाला संप्रदाय है इसके अंतर्गत मूल रूप से चार संप्रदाय आते हैं मान्यता अनुसार पौराणिक काल में विभिन्न देवी देवताओं द्वारा वैष्णो महा मंत्र दीक्षा परंपरा से विभिन्न देवी देवताओं द्वारा वैष्णो महा मंत्र दीक्षा परंपरा से इन संस्कृत का परिवर्तन हुआ है वर्तमान में यह सभी संप्रदाय अपने प्रमुख आचार्यों के नाम से जाने जाते हैं
श्री संप्रदाय के श्री पा द रामानंद चार्य श्री जैसे
ब्राह्मण संप्रदाय जिसके आ द प्रवर्तक चतुरानन ब्रह्मा देव और प्रमुख आचार्य माधवाचार्य हुए जो वर्तमान में माधव संप्रदाय के नाम से जाना जाता है
मध्यकालीन वैष्णव आचार्य ने भक्ति के लिए सभी वर्ण और जाति के लिए मार्ग खोला वैष्णो धर्म के अंदर भक्ति का प्रमुख स्थान है वैष्णव धर्म का दृष्टिकोण सार्वजनिक और व्यापक था गीता के अनुसार मोक्ष प्राप्ति के लिए तपस्या और सन्यास अनिवार्य नहीं है मनुष्य गृहस्ती में रहते हुए भी मोक्ष को प्राप्त कर सकता है
दंतेवाड़ा जिला में वैष्णव समाज बस्तर संभाग बैठक जिसमें कार्यकारिणी सदस्य का गठन किया गया
जिसमें जगदलपुर बस्तर से सभी वैष्णव बंधु उपस्थित रहे
दंतेवाड़ा जिला से नारायणपुर जिला से को डा गांव से भिन्न-भिन्न क्षेत्र आए हुए वैष्णव मौजूद थे
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment