एसडीएम अपने क्षेत्र में एसडीओपी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लेंगे सुझाव
______________
नर्मदापुरम,मध्य प्रदेश।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले के थानों की सीमाओं के निर्धारण के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम देवेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में जिले के थानों एवं चौकी की सीमाओं का निर्धारण करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधी तथा सम्बंधित इलाको के लोगो से सतत संपर्क बनाकर उनके युक्ति सुझायों को प्राप्त करने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बैठक आयोजित करने के सबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के थाने/चौकी के प्रभारी एसडीओपी के साथ मिलकर जनप्रतिनिधियों एवं इलाके के जनसामान्य के साथ बैठक आयोजित कर/चर्चा कर सुझाव प्राप्त कर थानो से ग्राम की दूरी, ग्राम की स्थानीय आबादी/ स्थानीय विशेष परिस्थिति, आने जाने के साधन, रारते इत्यादि की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रस्ताव 05 जनवरी 2024 तक इस कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगें।
रिपोर्ट -रवि देजवार।
Leave a comment