जिला सतना मध्य प्रदेश
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही
घटना का विवरण – दिनांक 04.08.23 को फरियादी X ने का हमराह अपने चाचा Z के साथ उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मजदूरी का काम करता हूं । मेरे चार लडकी और एक लडका है । दिनांक 03.08.23 को दोपहर समय करीबन 04.00 बजे मेरी बडी लडकी Y उम्र 15 वर्ष की घर से गोरू हांकने खेत तरफ गई थी , जो शाम तक घर वापस नही आई, तब मैं लडकी Y की पता तलास खेत गांव आसपास एवं नात रिश्तेदारियों में किया ,लडकी Y का कोई पता नहीं चला फरियादी कि रिपोर्ट पर अप.क्र.284/23 धारा 363 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना अपह्ता Y को दिनांक 07.08.23 को दस्तयाब किया जाकर धारा 161जा.फौ. एवं 164 जा.फौ. के कथन लेख कराया गया जो अपने कथनों में बतायी कि मैं घर से गेरू हांकने गई थी । मेरा मन मामा के घर जाने को किया तो मैं बस पकडकर मामा घर पतवारा चली गई । मेरे पापा मुझे माम घर से ले आये है ।अपह्ता के अपने मामा घर जाना एवं किसी प्रकार के अपराध का घटित नहीं होना बताया है ।अपह्ता /गुमसुदा को बाद दस्तयाबी,कथन परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
सराहनीय भूमिका – उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर, महुला उप निरी. रीना सिंह थाना नागौद ,सउनि देवेन्द्र मिश्रा,आरक्षक मोहित प्रजापति ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment