Policewala
Home Policewala *थाना सिंहपुर के गुण्डा बदमाश के द्वारा अवैध रूप से स्वयं के बगीचे में गांजे की खेती करने पर की गई कार्यवाही
Policewala

*थाना सिंहपुर के गुण्डा बदमाश के द्वारा अवैध रूप से स्वयं के बगीचे में गांजे की खेती करने पर की गई कार्यवाही

सतना मध्य प्रदेश
8/20(b) NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
 आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देहात एवं एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना का विवरण –  दिनांक 06/09/23 को खास मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अनिल सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पुरवा थाना सिंहपुर, जिला सतना का अपने संथरा वाली अहरी में बाड़ी के किनारे  गांजा का पेड़ लगाये हुये है तथा उसी की पत्ती को तोड़कर सुखाकर बिक्री करता है, मुखबिर की इस सूचना को तस्दीक रेड कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को जरिये फोन से अवगत कराया गया आवश्यक एवं तस्दीक कार्यवाही हेतु ग्राम पुरवा संथरा टोला समय 12.55 बजे पहुंचा, जहां पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताये स्थान पर मिला, जिसका नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम अनिल सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पुरवा थाना सिंहपुर, जिला सतना (म.प्र.) का होना बताया, जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराया जाकर संदेही अनिल सिंह से अहरी की तलाशी लेने हेतु उसकी सहमति प्राप्त की गई, संदेही के अहरी में लगी बाड़ी के आसपास तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान अहरी के पश्चिम तरफ की बाड़ी मे हरा गांजा जैसा पेड़ दिखा, जिसका पंचनामा तैयार कर उक्त गांजे जैसे पेड़ को साक्षियों एवं हमराह बल से उखडवाकर एवं तोड़कर बाहर निकलवाकर उसकी पहचान स्वयं के द्वारा एवं हमराह बल व साक्षियों के द्वारा पत्तियों को मसलकर, सूंघकर, जलाकर की गई, जो गांजा की ही पेड़ होना पाया गया, बाद आरोपी अनिल सिंह को उक्त बरामदशुदा मादक पदार्थ गांजा के पेड़ लगाने के संबंध में वैधानिक कागजात चाहे गये, जो नही होना बताया, बरामदशुदा मादक पदार्थ गांजा के हरे पेड़ की तौल कराई गई, जिसका वजन 1.600 किग्रा होना पाया गया, बरामदशुदा मादक पदार्थ गांजा के हरे पेड़ को मौके पर शीलबंद किया गया, जिसका पंचनामा तैयार किया गया । आरोपी अनिल सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पुरवा थाना सिंहपुर, जिला सतना (म.प्र.) का यह कृत्य धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार किया गया, बाद कार्यवाही हमराह बल के वापस थाना आया, जप्तशुदा माल एचसीएम के जिम्मे किया जाकर पंचनामा तैयार किया गया तथा थाना वापसी पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को माननी विशेष न्यायालय सतना पेश किया गया माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को केन्द्रीय जेल सतना में दाखिल कराया गया
गिरफ्तार आऱोपी का नाम 1.अनिल सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पुरवा थाना सिंहपुर जिला सतना(म.प्र.)
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड– (1).अप.क्र.107/06 धारा 294,323,452,506बी ता.हि., (2).अप.क्र. 30/07 धारा 307,302 ता.हि.,3(2)(5) sc/st एक्ट,(3).अप.क्र.161/09 धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट, (4). अप.क्र.136/12 धारा 294,323, 452, 506बी,325,34 ता.हि., (5).अप.क्र.164/12 धारा 294,506बी ता.हि.,(6). अप.क्र.14/14 धारा 294,386,506 ता.हि.,(7).अप.क्र. 370/20 धारा 325 ता.हि.
 जप्त संपत्ति का विवरण * – गांजा का हरा पेड वजन 1 किलो 600 ग्राम कीमती 5000 रूपया
सराहनीय भूमिका उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर,सउनि देवेन्द्र मिश्रा,सउनि दीपकर कुमार, भैयालाल वर्मा आर.सुनील सांवरिया,पुष्पेन्द्र सिंह
  रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...