इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी ने दुकान खोलने की बात को लेकर फरियादी से हफ्ता वसूली की करी थी मांग।
आरोपी के विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों एवं जिला देवास कोतवाली में पंजीबद्ध है, लूट, डकैती, चोरी, मारपीट, अवैध वसूली जैसे कुल 13 अपराध ।
इंदौर शहर में विभिन्न प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना सदर बाजार के अपराध धारा 327, 323, 294, 506, 427 भादवी के अपराध में फरार कुख्यात आरोपी जाबीर थाना सदर बाजार क्षेत्र में घूम रहा है । मुखबिर की सूचना पर मुताबिक योजना के पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी (1).जाबिर उर्फ़ जफर नि. बाणगंगा कब्रिस्तान मेन रोड इंदौर* को पकड़ा।
आरोपी जाबिर के द्वारा बड़वाली चौकी पर दुकानदार से दुकान खोलने के एवज में हफ्ता वसूली की मांग की गई थी। फरियादी द्वारा हफ्ता वसूली नहीं देने पर फरियादी एवं नोकर के साथ मारपीट कर आरोपी द्वारा चाकू दिखाकर फरियादी को डराया और जान से मारने के लिए धमकाया गया था।
आरोपी जाबिर थाना सदर बाजार क्षेत्र का आदतन अपराधी है इसके विरूद्ध थाना सदर बाजार, थाना बाणगंगा, थाना विजय नगर, थाना देवास कोतवाली पर मारपीट चोरी, लूट, डकैती की योजना, अवैध वसूली के कुल 13 प्रकरण पहले से पंजीबद्ध हैं ।
आरोपी जाबिर के कब्जे से धारदार चाकू भी मिला है, जिसकी बरामदगी कर आरोपी के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना सदर बाजार पुलिस के द्वारा की जा रही है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment