बालाघाट मध्यप्रदेश
आरोपीगणों से 04 नग गौवंश बरामद कर सुरक्षित स्थान भिजवाया ।
बालाघाट-बालाघाट पुलिस द्वारा गौवंश तस्करी रोकने हेतु तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है । पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय , श्री समीर सौरभ (भा.पु.से) द्वारा गौवंश के मामलों को गंभीरता से लेकर तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है ।
उपरोक्त निर्देशों के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे के निर्देशन एवं एसडीओपी बैहर श्री अरविंद शाह के आवश्यक मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रुपझर निरीक्षक नितिन पटले द्वारा थाना रुपझर से एक टीम का गठन कर थाना रुपझर क्षेत्र में गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले मार्गों पर सतत् निगाह रखकर आसूचना एवं मुखविर तंत्र लगाया गया । जो दिनांक 24.06.2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम पोण्डी की ओर जाने वाले जंगल कच्चे रास्ते में 04 व्यक्ति 04 नग गाय व 01 नग बछड़ा को अवैध रूप से लेकर जाते हुए मिलने पर पुलिस घेराबंदी कर चारो व्यक्तियों को पुलिस हिरासत मे लिया गया जिनके विरूद्ध, धारा 4,6,9 म.प्र. गौ वंश प्रति.अधि.34 भा.द.वि.11 (घ)पशु क्रुरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपीगणों की जानकारी –
01.गोपाल गौतम उम्र 52 वर्ष 02. रामसिंह मरावी उम्र 22 वर्ष 03.संतलाल मरकाम उम्र 36 वर्ष , 04. लिख्खन टेकाम उम्र 45 वर्ष सभी निवासी रूपझऱ थानार्तंगत ।
रिपोर्ट-रितेश सोनी
Leave a comment