Policewala
Home Policewala थाना रावटी अंतर्गत हुए अंधेक़त्ल का पुलिस ने किया 24 घंटे में पर्दाफाश…
Policewala

थाना रावटी अंतर्गत हुए अंधेक़त्ल का पुलिस ने किया 24 घंटे में पर्दाफाश…

रतलाम-रावटी

पीएचई के चौकीदार की हत्या का मामला : कमरे से बाहर जाने का बोला तो कर दी

हत्या-24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश.

21 सितंबर की रात को पीएचई के सम्पवेल में प्रभु खडीया के साथ शराब पी रहे थे। प्रभु खराड़ी भी संपवेल में बाला की ही तरह चौकीदार था और दोनों की शिफ्ट अलग-अलग थी। परंतु बाला ने आते ही तीनों को संपवेल से जाने के लिए बोलकर बाहर कर दिया। इससे प्रभु और दोनों को बुरा लग गया। तीनों ने बाला को जान से खत्म कर देने की योजना बना ली। रात में जब बाला सो गया तो तीनों संपवेल में दोबारा गए और उसके साथ मारपीट की। इससे उसके सर,पैर व अन्य अंगों पर घातक चोट आई और उसकी मौत हो गई।

रतलाम,रावटी थाना क्षेत्र में पीएचई के संपवेल पर मृत चौकीदार की हत्या का राज पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही खोल दिया।

एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी, सीएसपी आदि की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता में मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई। एसपी कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को थाना रावटी पर क्षेत्र में मृतक बाला पिता बाबूलाल भाभर उम्र 40 साल निवासी कुवरपाडा की हत्या हुई थी। उनके निर्देशन, एएसपी राजेश खाखा एवं एसडीओपी नीलाम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना, सायबर एवं सीसीटीवी शाखा की संयुक्त टीम गठित की गई। घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण के साथ मृतक बाबा के शव का पीएम कराया गया। 23 सिंतबर को मृतक बाला भाभर की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें मृतक बाला के सिर व पेट पर किसी कठोर बस्तु से वार होने के कारण आई चोटों से मृत्यु होने की बात सामने आई।

पुलिस द्वारा मृतक के परिजन बाबुलाल भाभर, कन्हैयालाल भाभर, गणेश मईडा के बयान लिए गए। तीनों ने बताया कि मृतक बाला पीएचई के संपवेल में चौकीदार का काम करता था। घटना वाली रात भी वह ड्यूटी के लिए निकला था।

सोते हुए मृतक के साथ की मारपीट

एएसपी खाखा ने बताया कि साक्ष्यों, मुखबिर सूचना,सीसीटीवी कैमरा एवं साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों के बारे में सुराग मिले। संदेही अर्जुन पिता बापु गरवाल निवासी कुडी का टापरा, विरेन्द्र उर्फ विरू पिता मदन माल निवासी माला की बीड थाना रावटी से पूछताछ की गई है। इस पर दोनों ने बताया कि वे 21 सितंबर की रात को पीएचई के सम्पवेल में प्रभु खडीया के साथ शराब पी रहे थे। प्रभु खराड़ी भी संपवेल में बाला की ही तरह चौकीदार था और दोनों की शिफ्ट अलग-अलग थी। परंतु बाला ने आते ही तीनों को संपवेल से जाने के लिए बोलकर बाहर कर दिया। इससे प्रभु और दोनों को बुरा लग गया। तीनों ने बाला को जान से खत्म कर देने की योजना बना ली। रात में जब बाला सो गया तो तीनों संपवेल में दोबारा गए और उसके साथ मारपीट की। इससे उसके सर,पैर व अन्य अंगों पर घातक चोट आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी प्रभु पिता रामा खडीया निवासी मलवासी को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

मामले में निरीक्षक जय प्रकाश चौहान,निरीक्षक अय्यूब खान थाना प्रभारी बिलपांक,उनि मोहम्मद इरफान खान,उनि निशा चौक,प्र.आर देवेन्द्र गामड,विजय झोडिया, आतिश धानक,ईश्वर, महेश मईडा,राहुल मेडा, राहुल चौहान,सुरेन्द्र, माखन सिंह,नेहा कुशवाह,श्वेता,सैनिक संतोष,डॉ प्रियल जैन, सायबर सेल के मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास सीसीटीवी कंट्रोल टीम के राजा तिवारी, देवेंद्र ठाकुर, शांतिलाल डिंडोर,पारस चावला की भूमिका रही।

रिपोर्ट-दिग्विजय सिंह सेंगर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...