फिरोजाबाद
थाना रसूलपुर पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 24 लाख रुपए की चोरी का मुजरिम अभियुक्त तारिक पुत्र मौ0 हारुन को लालपुर मण्डी के पास बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त के पास से एक सफेद रंग के पिट्ठू बैग से 500-500 के नोट की 48 गड्डिया कुल 24 लाख रुपये बरामद हुए
दिनांक 22-07-2024 को नाजिम द्वारा थाना रसूलपुर पर तहरीर दी गयी कि उसके घर अलमारी में रखे रुपये अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए हैं इस तहरीर के आधार पर थाना रसूलपुर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सहित 04 टीमों का गठन कर इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों की मदद से दिनाँक 27-07-2024 की रात्रि में 01 अभियुक्त तारिक को चोरी के रुपयों सहित गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त तारिक ने बताया कि मैं झमैया टोला होली वाली भट्टी थाना रसूलपुर का निवासी हूं नाजिम मेरा पडोसी है उसके घर मेरी पत्नी, मेरा व मेरे भाई नूर इस्लाम उर्फ बाबू का आना जाना रहता है कुछ दिन पहले नाजिम रूपये लेकर आया तो बह मेने देखे थे, रूपये अलमारी मे रखे है इसकी जानकारी मुझे हो गयी थी हम लोगों पर काफी कर्जा था इसीलिए हम दोनों भाइयों ने मिलकर रुपये चोरी करने का प्लान बनाया नाजिम के भाई की सगाई में नाजिम का पूरा परिवार शामिल होने गया था हमको पूरा पूरा मोका मिला जिसका फायदा उठाकर मेने व मेरे भाई बाबू उर्फ नूर इस्लाम ने मकान के ऊपर के कमरे का ताला तोडकर अलमारी में रखे कनस्तर को निकालकर उसका कुन्दा तोडकर उसमे रखे रूपये चोरी कर लिये थे नाजिम ने रुपये चोरी होने पर थाना रसूलपुर में मुकदमा लिखवा दिया जिससे मौहल्ले में रोज पुलिस के आने से हम कही पकड़ न जाए इस डर से आज मैं रूपयो को लेकर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था की पुलिस की पकड़ में आ गए
रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment