इंदौर मध्यप्रदेश
नवाचार के तहत थाने पर उपस्थित होकर सुनी पीड़ितों की शिकायतें
पीड़ितों की शिकायतें सुनकर मौके पर ही किया गया त्वरित निराकरण
जनता के द्वारा नवाचार का स्वागत कर जन-सुनवाई पर जाहिर की संतुष्टि
इन्दौर – दिनांक 06/05/2023,इन्दौर पुलिस के द्वारा नवाचार के तहत थाना स्तर पर जन-सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त महोदय के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर जनता की शिकायतें सुनी जा रही है । इसी तारतम्य में आज दिनांक 06/05/2023 को पुलिस उपायुक्त जोन-03 इन्दौर धर्मेन्द्र भदौरिया के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्री धैर्यशील येवले के साथ थाना बाणगंगा पर उपस्थित होकर जन-सुनवाई के दौरान् पीड़ितों की शिकातयें सुनी गई । जन-सुनवाई के दौरान् पुलिस उपायुक्त के द्वारा पीड़ित महिलाओँ, पीड़ित नाबालिग बालक-बालिकाओं एवं अन्य पीड़तों की शिकायतें सुनी गई एवं तत्काल मौके पर ही शिकायतों का निराकरण किया जाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये । मौके पर उपस्थित जनता के द्वारा नवाचार के तहत आयोजित जन-सुनवाई का स्वागत किया गया एवं जन-सुनवाई के दौरान् वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शिकायतें सुनी जाकर त्वरित निराकरण किये जाने पर संतुष्टि जाहिर की । जन-सुनवाई के अलावा पुलिस उपायुक्त के द्वारा थाना बाणगंगा पर पदस्थ स्टाफ से भी चर्चा कर स्टाफ की समस्याएं भी सुनकर निराकरण किया गया एवं पुलिस स्टाफ को थाने पर शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों की समस्याएं तत्काल सुनकर विधिपूर्ण निराकरण किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये ।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment