इंदौर मध्यप्रदेश
पुलिस आयुक्त नगरीय हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में महिला संबधी अपराधो की रोकथाम हेतु व बालक बालिकाओं में जागरूकता हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानुन मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-4 राजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा बी.पी.एस. परिहार द्वारा अलका मेनिया उपाध्ये थाना प्रभारी थाना द्वारकापुरी को थाना क्षेत्र की कालोनी अहीरखेडी दिग्विजय मल्टी के आई ब्लाक में नाबालिग बालिकाओं व परिजनों को महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें उनकी सुरक्षा हेतु उपाय एवं महिलाओं की सहायता के लिये बनाई हेल्पलाइन के बारें में जानकारी दी गई एवं कम उम्र की बालिकाओं बालकों के बहकावे में आकर अपने घर को छोडकर चली जाती हैं जिसके क्या दुष्परिणाम होते हैं आदि विषय के बारें में जानकार दी गई। सायबर क्राइम आदि के बारें जागरूक किया गया व बताया गया कि कम उम्र में बालिकाओं को अपने घर छोडकर नहीं जाना चाहिये। छोटे बालक बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारें में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक अलका मेनिया उपाध्ये, उप निरीक्षक सपना डोडिया, महिला आरक्षक अनीता, महिला सैनिक ममता, क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता व आंगनवाडी सहायिका समस्त मोहल्लों की महिलाएं व बालिकाएं एवं बालक शामिल हुए
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment