पुलिस अधीक्षककटनी
द्वारा अवैध डीजल / पैट्रोल के व्यापार में लगे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षकअभिजीत रंजन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपीस्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में अवैध डीजल के व्यापार में लगे आरोपी चूडामडि यादव के कब्जे से प्लास्टिक के गुम्मे में भरा 100 लीटर डीजल किमती 9400/- एंव ग्राम जिर्री में संपतलाल यादव के घर से 3 ड्रमो में भरा 600 लीटर डीजल किमती 56400/- जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध उपरोक्त धारा सदर का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
घटना का सक्षिप्त विवरण दिनांक 07.03.25 को मुखबिर द्वारा ग्राम डुडहा एंव जिरी में अवैध डीजल भंडार के संबंध में सूचना प्राप्त हुई मुखबिर सूचना पर स्थानो में रेड कार्यवाही की गई ग्राम डुडहा स्थित ढावा के पिछे से दो प्लास्टिक के गुम्मो में 100 लीटर अवैध डीजल चूडामणि यादव के कब्जे में रखा पाया गया एंव ग्राम जिरी संपतलाल यादव के घर की पर्ची सार में 200 लीटर के 03 ड्रमो में 600 लीटर डीजल अवैध रूप से भँडारण करते मिलने पर उक्त आरोपियों से डीजल के संबंध में कागजात मांगे गये जो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया उक्त दोनो स्थानों से कुल 700 लीटर डीजल किमती 65800/- जप्त किया गया है आरोपियों के विरूद्ध अपराध कंमाक 96/25, 97/25 धारा 287 बीएनएस 3/7 ई.सी एक्ट वस्तु अधि. 1955 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका … उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मो. शाहिद, उनि सुरेश चौधरी, सउनि महेश झारिया, सउनि जयचंद उईके, प्र.आर राजकुमार शर्मा, प्र.आर सुब्बचन यादव, आर. देवेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज सिंह, म.आर. दुर्गा शुक्ला का विशेष योगदान रहा
जितेंद्र मिश्रा कटनी
Leave a comment