पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा वांरटीयो की धरपकड एंव अवैध शराब के ठिकानो पर कार्यवाही करने एंव गुण्डा बदमाशो की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी प्रभात शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में दिनांक 08.03.25 को कॉम्बिग गश्त के दौरान लंबे समय से 3 फरार स्थाई वांरटी एवं 3 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है एव अलग अलग स्थानो में दबिश देकर 04 प्रकरण अवैध शराब के पंजीबद्ध किये गये है।
घटना का सक्षिप्त विवरण.. दिनांक 08.03.25 को उक्त 03 स्थाई वारंटी 03 गिरफतार वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
दिनांक 08.03.25 को अलग अलग 04 स्थानों पर दबिश देकर 15 लीटर कच्ची शराब 65 पाव देसी प्लेन अवैध शराब जप्त किया गया है
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका निरीक्षक मो. शाहिद,उनि सुरेश चौधरी सउनि महेश झरिया सउनि जयचंद उईके, सउनि संतोष विश्वकर्मा , प्र.आर. सुब्बाचन यादव, आर पंकज आर अजय धुर्वे आर देवेंद्र गश्त के दौरान 3 स्थाई 3 गिरफ्तारी वारटींयों को गिरफतार किया गया एंव अवैध शराब के ठिकानो पर छापामार कार्यावाही की गई
जितेंद्र मिश्रा कटनी
Leave a comment