Policewala
Home Policewala थाना ग्वारीघाट पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 4 आरोपी युवक गिरफ्तार, 614 पाव देशी शराब कीमती लगभग 60 हजार रुपए की एवं 2 स्कूटी जप्त
Policewala

थाना ग्वारीघाट पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 4 आरोपी युवक गिरफ्तार, 614 पाव देशी शराब कीमती लगभग 60 हजार रुपए की एवं 2 स्कूटी जप्त

जबलपुर मध्यप्रदेश

थाना प्रभारी ग्वारीधाट सक्तूराम मरावी ने बताया कि आज सुवह मुखबिर से सूचना मिली कि भटौली पुल से ग्वारीधाट की ओर एक सफेद रंग की स्कूटी में 2 लड़के सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में शराब लेकर ग्वारीघाट तरफ आने वाले हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई भटोली मोड़ में सामने से एक सफेद रंग की स्कूटी में 2 लड़के आते दिखेे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम कार्तिक चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी कांचघर हनुमान टोरिया नई बस्ती घमापुर तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोशन जुगेल उम्र 22 वर्ष निवासी कांचघर हनुमान टोरिया नई बस्ती घमापुर बताये दोनों दो बोरियों में कुल 304 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये की रखे मिली जिसे मय स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड जे 6680 के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार आज मुखबिर से सूचना मिली विसर्जन कुण्ड के पास एक नीले रंग की स्कूटी में 2 लड़के सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में शराब लिये बेचने की फिराक में खड़े होकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई विसर्जन कुण्ड के पास नीले रंग की स्कूटी में 2 लड़के सफेद बोरियंा लिये दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम शनि गोटिया उम्र 24 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बीमा अस्पताल घमापुर एंव पीछे बैठै व्यक्ति ने अपना नाम रवि पिल्ले उम्र 28 वर्ष निवासी पेंटी नाका छापा खाना केण्ट बताये जिनके कब्जे में रखीं दोनेां बोरियों में कुल 310 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये की रखे मिले जिसे स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस एक्स 7728 सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2)क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, अशोक यादव, आरक्षक संदीप पाण्डे, गोपेश, संतोष, सुनील, प्रदीप ठाकुर, राजेश की सराहनीय भूमिका रही।

संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...