Policewala
Home Policewala थाना एरोड्रम क्षेत्र इंदौर में हुए नृसंश दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश,अवैध संबंधो को लेकर आरोपियो ने दिया घटना को अंजाम ।
Policewala

थाना एरोड्रम क्षेत्र इंदौर में हुए नृसंश दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश,अवैध संबंधो को लेकर आरोपियो ने दिया घटना को अंजाम ।

इंदौर मध्य प्रदेश
होटल संचालक एवं उसकी महिला साथी की अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई थी हत्या।

मृतक होटल संचालक अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल और परेशान, इसी कारण से आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर दिया इस हत्याकांड को अंजाम।

पुलिस थाना एरोड्रम ने तत्परता से कार्यवाही कर, मात्र 06 घंटे में आरोपी महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त हथियार भी किये बरामद।

इंदौर- पुलिस थाना एरोड्रम पर दिनांक 09 दिसंबर 2023 को रात्रि 09.00 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई थी कि अशोक नगर मकान नंबर 41 ए में रवि ठाकुर पिता पूनम ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवास नंदा नगर इंदौर व रवि ठाकुर की महिला मित्र सरिता ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी 41 अशोक नगर के किराये के मकान में, रवि ठाकुर व सरिता ठाकुर की खून से सनी हुई लाशे पडी है। सूचना पर थाना एरोड्रम की टीम व एफएसएल टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। घटना स्थल पर रवि ठाकुर की लाश नग्न हालत में जमीन पर पड़ी थी तथा सरिता ठाकुर की घटना स्थल पर ही पलंग पर लाश पड़ी थी और घटना स्थल पर मृतिका के सिर के पास ही तलवार खून से सनी हुई पडी थी। सूचना पर मर्ग तथा अपराध धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी थाना एरोड्रम, सहायक पुलिस आयुक्त, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल का मुआयना एफएसएल अधिकारी के द्वारा भी किया गया। घटना सनसनीखेज गंभीर तथा अज्ञात अंधे कत्ल की थी यह पुलिस के लिए अत्याधिक चुनौतीपूर्ण घटना थी।

उक्त घटना पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए । उक्त निर्देशों के परिपेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री आर. के. सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01श्री आलोक शर्मा द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज श्री विवेक चौहान तथा थाना प्रभारी श्री राजेश साहू के नेतृत्व में प्रथक प्रथक टीम गठित कर लगाया गया।
उक्त टीमो के द्वारा घटना के संबंध में विभिन्न पूछताछ तकनीकी सर्विलांस तथा सीसीटीव्ही फुटेज आदि के विश्लेषण करना प्रारंभ किया गया सतत् प्रयास के दौरान लगभग 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई वही करीब 100- 125 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए इसी प्रकार तकनीकी टीम द्वारा बड़ी मात्रा में डाटा का विश्लेषण अध्ययन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 06 घंटे में ही आरोपी महिला, उसके पति के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

घटना स्थल के आसपास के चश्मदीद साक्षियो से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि घटना स्थल मकान मे सरिता ठाकुर अपने पति ऋषि और बेटी व बेटा के साथ दो वर्ष से किराये से रह रही है। महिला सरिता ठाकुर का ब्यूटी पार्लर का काम था सरिता ठाकुर का उसी के समाज के मृतक रवि ठाकुर निवासी नंदा नगर इंदौर से पिछले 4 से 5 वर्षों से मिलना जुलना और अंतरंग संबंध भी है। रवि ठाकुर मूलतः होटल व्यवसायी है इसकी सरवटे बस स्टैंड पर होटलें है और शादीशुदा पुरूष है जिसकी पत्नि व चार बच्चे भी है किंतु इन सबके पश्चात भी रवि ठाकुर का अन्य महिलाओं के साथ भी अवैध संबंध है जिसमे तीन महिलाओं के साथ अवैध संबंधो की बात प्रकाश में आयी है तथा यह आपस में जुडे हुए होकर एक दूसरे के घर आते जाते है। रवि ठाकुर द्वारा अपने पैसो का प्रभाव दिखाकर व रूवाब झाडकर इन महिलाओं के साथ डरा धमकाकर अवैध संबंध बनाता और अश्लील वीडियो तैयार कर इन्हें ब्लैकमेल भी करता था।

पुलिस द्वारा आरोपी ममता उर्फ पिंकी व उसके पति नितीन से पूछताछ करने पर बताया कि, मृतक रवि ठाकुर के कारण हम दोनों पति पत्नि में आये दिन विवाद होता रहता था हत्या के दिन ममता व नितीन ने मुताबिक प्लान दोनों पल्सर मोटरसाईकिल से दोपहर 12 बजे के लगभग मृतिका सरिता ठाकुर के
निवास स्थान अशोक नगर इंदौर पहुंचे पहले ममता उर्फ पिंकी घर में अदर गई उसके बाद नितीन ने, सरिता के घर मे प्रवेश किया चूंकि मृतिका सरिता ठाकुर, मृतक रवि ठाकुर को अन्य महिलाओ से अवैध संबंध बनाने मे सहयोग करती थी और बाद में उन्हे रवि ठाकुर के साथ ब्लैकमेल करने में भी सहयोग करती थी, इन्ही बातों से ममता उर्फ पिंकी भी इनसे प्रताडित और ब्लैकमेल हो रही थी, और अपने रवि ठाकुर के साथ अवैध संबंध बनाने के वीडियो से लगातार ब्लैकमेल हो रही थी। इस कारण ममता उर्फ पिंकी व उसके पति नितीन ने योजनाबध्द तरीके से सविता ठाकुर के घर मे दिन 12 से 02 बजे के बीच रवि ठाकुर को बुलवाया। पहले आरोपी पति पत्नि ने साथ मे लाये चाकू और सविता ठाकुर के घर के पूजा के मंदिर मे रखी तलवार से सविता ठाकुर की हत्या की और फिर वही मौके पर आये रवि ठाकुर को अवैध संबंध बनाने का लालच देकर पहले उसके कपडे उतरवाये गये और आंखो पर पट्टी बाधी और मौका पाकर ममता व वही छिपे उसके पति नितीन ने तलवार व चाकू से रवि ठाकुर की हत्या कर दी। और हत्या करने के बाद मौके पर दोनों के द्वारा खून को पौछा भी गया तथा मृतक के दो मोबाईल फोन जिसमे ममता का अवैध संबंध वाला वीडियो था तथा सरिता के भी मोबाईल फोन लेकर दोनो आरोपी ममता व नितीन घटना स्थल से आटोरिक्शा पकडकर, जहां पर उनकी पल्सर मोटरसाईकिल खड़ी की थी वहां पर गये और वहा से गाडी लेकर अपने घर गये। दोनों ने घर आकर पहने हुए कपडो (घटना वक्त खून लगे कपडो को मकान की छत पर पेट्रोल डालकर जलाया) तथा कपडे के जले हुवे अवशेषों को एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर कचरा प्लांट के पास फैक दिया और मृतको के मोबाईल को भी आरोपियो द्वारा जलाकर अधजली हालत में कचरा प्लांट के पास खाली मैदान मे पेट्रोल डालकर आग लगा देना बताया। आरोपियो से बरामदगी की कार्यवाही जारी है। ममता व उसका पति नितीन पुलिस अभिरक्षा में है। आरोपियो से लगातार पूछताछ जारी है, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना एरोड्रम निरीक्षक राजेश साहू, उप निरी. लक्ष्मण सिंह गौड़, सउनि. रविराज सिंह बैस, प्रआर.अरविन्द सिंह तोमर, प्रआर. पवन पाण्डेय, प्रआर. कमलेश चावडा, प्रआर. विलियम सिंह, प्रआर, जितेन्द्र सांखला, प्रआर, विजय वर्मा, प्रआर. माखन चौधरी, आर. संजय दांगी, आर. विशाल दभाडे म.आर. रितीका शर्मा, सीमा तथा डीसीपी कार्यालय जोन-01 की सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...