Policewala
Home Policewala थाना अयोध्यानगर पुलिस ने अडीबाजी करने वाले आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार –
Policewala

थाना अयोध्यानगर पुलिस ने अडीबाजी करने वाले आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार –

• आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे दर्जनों आपराधिक प्रकरण है दर्ज  ।
• आरोपी घटना कारित करने के बाद हो गया था फरार ।
• आरोपी द्वारा शुक्ला क्रेशर बस्ती में बुजुर्ग बाप व बेटे के साथ की थी अडीबाजी की घटना।
• आरोपी को महज 12 घण्टों के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
                                         नगरीय क्षेत्र भोपाल में गुंडे बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल  श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था। पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति.पुलिस उपायुक्त जोन- 02 नगरीय पुलिस भोपाल श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में अडीबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आदतन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
 घटना का विवरण-  फरियादी नथ्थू विश्वकर्मा निवासी शुक्ला क्रेशर झुग्गी बस्ती अयोध्या नगर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04.06.2024 को रात्रि करीब 09.00 बजे की बात हैं कि मैं अपने घर पर तथा मेरा लडका जितेन्द्र विश्वकर्मा घर के बाहर नीम के पेडे के नीचे चबूतरे पर बैठा था तभी मोहल्ले के रहने वाले राहुल अहिरवार उर्फ बंटू उर्फ मन्टू एवं अरविन्द शराब के नशे में आये और मेरे बेटे जितेन्द्र विश्वकर्मा से अडीबाजी कर शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, मेरे बेटे ने पैसे देने से मना किया तो दोनो मेरे बेटे को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे, तभी आवाज सुनकर मैं घर से बाहर आया तो मुझे भी दोनो मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगे और दोनो मिलकर मेरे बेटे के साथ हाथ मुक्को से मारपीट करने लगें । बीच बचाव मैंने व मोहल्ले के लोगों ने किया व घटना देखी हैं । की रिपोर्ट पर दिनांक 14/06/2024 को थाना अयोध्यानगर मे अप.क्र. 271/24 धारा 294,327, 323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
कार्यवाहीः- प्रकरण के आरोपी (गुण्डा) राहुल अहिवार उर्फ बन्टू उर्फ मंटू पिता पन्नालाल अहिरवार उम्र 28 साल निवासी शुक्ला क्रेशर बस्ती अयोध्यानगर भोपाल जिस पर समय समय पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती रही है,  घटना कारित करने के बाद से घटना स्थल से फरार हो गया था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपी बन्टू उर्फ मंटू उर्फ राहुल अहिरवार को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
नाम आरोपी –
राहुल अहिवार उर्फ बन्टू उर्फ मंटू पिता पन्नालाल अहिरवार उम्र 28 साल निवासी शुक्ला क्रेशर बस्ती अयोध्यानगर भोपाल।  8 वी पास
आपराधिक रिकार्ड –
1. अप.क्र. 586/11 379 भादवि थाना पिपलानी
2 . अप क्र 211/11 धारा
324,294,506,34 भादवि थाना
   पिपलानी
3 . अप क्र 648/12 धारा
324,294,506,34 भादवि
   पिपलानी
4 . अप क्र 758/14 धारा 25 आर्म्स
      एक्ट , पिपलानी
5 . अप क्र 353/14 धारा 25 आर्म्स
     एक्ट अयोध्यानगर
6 . अप क्र 248/16 धारा
    324,294,306 भादवि
    अयोध्यानगर
7. अप क्र 252/16 धारा 327,294,323,506 भादवि अयोध्यानगर
8. अप क्र 69/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट अयोध्यानगर
9. अप क्र 86/22 धारा 323,506 भादवि अयोध्यानगर
10. अप क्र 292/23 धारा 34 आबकारी एक्ट अयोध्यानगर
11. अप क्र 437/23 धारा 294,323,506,34 भादवि अयोध्यानगर
12 . अप क्र 392/23 धारा
294,323,506,34 भादविअयोध्यानगर
13. अप क्र 484/23 धारा 429,294,506,295 (ए) भादवि अयोध्यानगर
14. अप क्र 110/24 धारा 354(क)509,506 भादवि अयोध्यानगर
15 . अप क्र 271/24 धारा
294,327,323,506,34 भादवि
अयोध्यानगर
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही –
1.  इस्त.क्र 18/21 धारा
110 जाफौ (26/01/2021)अयोध्यानगर
2. इस्त.क्र 15/22 107,116(3) जाफौ बाउंड ओवर 24/02/22 अयोध्यानगर
3. इस्त.क्र 06/23 110 जाफौ.
 13/09/2023 अयोध्यानगर
4. इस्त.क्र 111/23 107,116(3)जाफौ. अयोध्यानगर
5. इस्त. क्र 43/24 धारा
107,116(3)जाफौ.
अयोध्यानगर
6. 01 जिला बदर प्रकरण- माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है।
इनकी भूमिका सराहनीय रही – थाना प्रभारी महेश लिल्हारे , उनि. सुदील देशमुख, सउनि. सचिन बेडरे ,प्रआर. 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर ,प्रआर. 315 संतोष परवारी, प्रआर. 2670 जगदीश तिवारी , प्रआर. 2233 रूपेश जादौन, म.प्रआर. 1706 रोशनी जैन , आर. 1055 प्रदीप दामले , म.आर. 2165 रेखा अहिरवार ,म.आर. 4425 मुस्कान सराठे , आर. 4063 पुष्पेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्ट – प्रखर दुबे भोपाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...

न्यायालय स्पे0 पॉक्सो ने दोषी राजेश को 10 वर्ष का कारावास एवं 30 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया

फिरोजाबाद डीजीपी उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस...

फिरोजाबाद शहर में आगामी माह 17 नंबर 2024 को होनहार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद: राष्ट्रीय निषाद दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘होनहार प्रतिभा...