धार मध्य प्रदेश
दिनांक 15.05.2023 को फरियादी अनिल पिता महेशचन्द्र प्रजापत उम्र 24 साल निवासी ग्राम मिण्डा थाना अमझेरा का ग्राम चालनी मे स्थित अपनी बैंक आँफ इण्डिया कियोस्क सेंटर की दुकान को बंद कर वापस अपने घर ग्राम मिण्डा आ रहा था तो फरियादी जैसे ही घटना स्थल ग्राम मिण्डा मे पानी के टंकी के पास पहुँचा फरियादी के पीछे से मोटर साईकल से बदमाश आये व फरियादी के साथ बदमाशो द्वारा लुट कि घटना कि गई थी लुट मे फरियादी का बैग जिसमे लेपटाप ,दो मोबाईल ,फिंगर प्रिंट डिवाइस ,08 – ATM कार्ड ,आधारकार्ड ,चैक बुक एंव ATM स्वाईप मशीन व नगदी बदमाश लुट कर ले गये थे ।
फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 258/15.05.2023 धारा 392 भादवि का दर्ज किया गया है एंव अपराध कि विवेचना कि गई । अपराध गंभीर प्रवृत्ति का होने से विवेचना को गंभीरता से लिया गया व दिनांक 03-09-2023 को आरोपी 1.अर्जुन उर्फ अर्जुन पण्डित पिता राजु भँवर निवासी केली , 2.सागर पिता श्याम केवट 3.राजा पिता जगदीश केवट निवासी भोई मोहल्ला अमझेरा को गिरफतार किया व सख्ती से पुछताछ कि गई जो अपने अन्य साथियो 1.प्यारेलाल पिता निहालसिंह भँवर निवासी- केली 2.संजय पिता मेहरसिंह परमार निवासी खकरोड 3.कुन्दन पिता हुकमा सिंगार निवासी नालापुरा अमझेरा 4.पवन पिता तेरसिंह भँवर निवासी घुरसल जीराबाद 5.राजेन्द्र पिता भीमसिंह वास्केल निवासी अवराल मनावर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबुल किया गया है ।पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन मे एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय श्री आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी श्री संजय सिंह बैस थाना अमझेरा के नेतृत्व मे टीम बनाकर आरोपी 1.अर्जुन पिता राजु भँवर निवासी केली , 2.सागर पिता श्याम केवट व 3.राजा पिता जगदीश केवट निवासी भोई मोहल्ला अमझेरा को गिरफ्तार किया गया एंव माल मश्रुका जप्त किया गया है । अपराध कि आगे कि विवेचना कि जा रही है ।आरोपी गण का रिमांड लेकर अन्य लूट के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
टीम मे थाना प्रभारी निरी.संजय सिंह बैस , सउनि नरेश कोठे , सउनि मुकेश अलन्से, आऱ.69 जयेन्द्र सिंह जादौन ,आऱ.565 रामगोपाल बैरागी , आर.90 राजा सेन ,आर.289 अरुण परमार कि सराहनीय भुमिका रही है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी –1. 1. अर्जुन उर्फ अर्जुन पण्डित पिता राजु भँवर जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी केली
2. सागर पिता श्याम केवट जाति भोई उम्र 23 साल निवासी भोई मोहल्ला अमझेरा
3. राजा पिता जगदीश केवट जाति भोई उम्र 21 साल निवासी भोई मोहल्ला अमझेरा
जप्त सामान – आऱोपी अर्जुन से – 4000/- रुपये नगदी व 02 चैक बुक जप्त कि गई ।
आऱोपी सागर से – 2000/-रुपये नगदी व फ्रिंगर प्रिंट डिवाईस जप्त किया गया ।
आऱोपी राजा से – 1000/- रुपये नगदी व 04 ATM कार्ड जप्त किया गया ।
दिनांक 04.09.2023
थाना अमझेरा खरेली घाट माही धारा फ्युल्स पेट्रोल पम्प पर डकैती कि योजना बनाते हुवे 05 आऱोपीयो को गिरफ्तार करने मे मिली बडी सफलता। इनके द्वारा की जाने वाली अन्य वारदातों का होगा खुलासा।
टांडा के बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे।
गैंग के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
दिनांक 03 – 04.09.2023 को रात्री मे 12.40 बजे थाना अमझेरा के खरेली घाट मे माही धारा फ्युल्स पेट्रोल पम्प पर डकैती करने आये बदमाशो कि सुचना मिलने पर थाना अमझेरा से पुलिस टीम रवाना कि गई थी पुलिस की टीम खरेली घाट मे सोयाबीन के खेत छुप कर देखा तो रोड किनारे दो मोटर साईकल खडी दिखी व पेट्रोल पम्प कि कुछ दुरी पर सोयाबीन के खेत मे 05 व्यक्ति टार्च की रोशनी मे दिख रहै थे उन व्यक्तियो कि बाते ध्यान से सुनने पर वह 05 व्यक्ति पेट्रोल पम्प को लुटने कि योजना बना रहै थे । थाने कि टीम द्वारा हिकमत अमली से घेराबंदी कर उक्त 05 व्यकियो को पकडा जिसमे दो व्यक्तियो के पास फालिये ,एक के पास सब्बल व डण्डे थे उक्त 05 व्यक्तियो से सख्ती से पुछताछ करने पर खरेली घाट मे स्थित माही धारा फ्युल्स पेट्रोल पम्प को लुटने के उद्देश्य से आना बताया । उक्त 05 व्यक्तियो को से पुछताछ करने पर अपना नाम महेश ,मोहब्बत,सचिन ,हारु व जितेन्द्र बताया जो ग्राम खनी अंबा थाना टाण्डा क्षैत्र के रहने वाले है उक्त 05 पाँचो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त 05 व्यक्तियो के विरुद्ध थाना अमझेरा पर अपराध क्रमांक 515/04.09.2023 धारा 399,402 भादवि 25(2) आर्म्स एक्ट का दर्ज किया गया है अपराध कि विवेचना कि जा रही है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन मे एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय श्री आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी श्री संजय सिंह बेस थाना अमझेरा के नेतृत्व मे डकैती कि तैयारी करने वाले 05 आऱोपीयो महेश ,मोहब्बत ,सचिन ,हारु, जितेन्द्र निवासीयान खनी अंबा थाना टाण्डा को गिरफ्तार किया गया । आगे कि विवेचना जारी है । अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
टीम मे थाना प्रभारी निरी.संजय सिंह बैस , उनि जयपाल बिल्लौरे ,सउनि मुकेश अलन्से ,सउनि मनीष मिश्रा ,आऱ.565 रामगोपाल ,आर.69 जयेन्द्र जादौन , आर.619 राहुल चौहान कि सराहनीय भुमिका रही है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
1. महेश पिता मुन्ना बामनिया जाति भील उम्र 24 साल निवासी खनी अंबा थाना टाण्डा
2. मोहब्बत पिता मोहन भाभर जाति भील उम्र 22 साल निवासी खनी अंबा थाना टाण्डा
3. सचिन पिता मोहब्बत चौहान जाति भील उम्र 19 साल निवासी खनी अंबा थाना टाण्डा
4. हारु पिता बदन मुवेल जाति भील उम्र 20 साल निवासी खनी अंबा थाना टाण्डा
5. जितेन्द्र पिता रगन चौहान जाति भील उम्र 19 साल निवासी खनी अंबा थाना टाण्डा
जप्त सामान –
1. महेश पिता मुन्ना बामनिया से 01 फालिया, 01 टार्च व 01 मोबाईल
2. मोहब्बत पिता मोहन भाभर के पास से 01 लोहे का फालिया व 01 टार्च
3. सचिन पिता मोहब्बत चौहान से 01 लोहे की सब्बल व मोबाईल
4. हारु पिता बदन मुवेल जाति भील के पास एक बास का डण्डा
5. जितेन्द्र पिता रगन चौहान के पास 01 बाँस का डण्डा
6. घटना मे उपयोग कि गई मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक MP09, VY 4642 व हिरो एक्सट्रीम क्रमांक MP11, NG 1871 जप्त कि गई है । पूछताछ पर पता चला है कि आरोपीगन के पास उक्त मोटरसाइकिल इंदौर से चोरी की है इसके संबंध में पृथक से पूछताछ की जा रही है।इनके अन्य साथियों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment